- सभी बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सुआ गीत पंथी गीत राउत नाच होली से संबंधित छत्तीसगढ़ी जीत पर बच्चों ने जमकर ठुमके लगाए और डांस किया गया बच्चे बहुत ही आनंदित और खुशी-खुशी दिखाई दिए।
बिलासपुर , 30मार्च campussamachar.com, । शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में आज 30 मार्च 2024 को बच्चों के बीच में होली मिलन समारोह और कक्षा पांचवी के बच्चों की विदाई समारोह आयोजित किया गया। साथ में नेवता भोज का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था स्व सहायता समूह मध्यान भोजन की ओर से खीर पुरी प्रदान किया गया और संस्था के प्रधान पाठक सी के महिलांगे के द्वारा बच्चों को समोसा केला अंगूर चॉकलेट और पेन वितरण किया गया।
CG Holi Milan News : शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और ओमप्रकाश वर्मा शैक्षिक समन्वयक सेमरताल और प्रधान पाठक बाल संसद के पूरे मंत्री और प्रधानमंत्री मिलकर मां सरस्वती की पूजा आरती और सरस्वती वंदना की गई जिसमें सभी बच्चों ने सहभागिता निभाई और सभी बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सुआ गीत पंथी गीत राउत नाच होली से संबंधित छत्तीसगढ़ी जीत पर बच्चों ने जमकर ठुमके लगाए और डांस किया गया बच्चे बहुत ही आनंदित और खुशी-खुशी दिखाई दिए।
Bilaspur school News : बच्चों के द्वारा प्रेषित की गई कार्यक्रम सबका मन मोह लिया बच्चों को श्रीमती रीना पांडे उच्च वर्ग शिक्षक के द्वारा बिस्किट प्रदान किया गया बच्चे खीर पूरी खाकर और समोसे केला खाकर बहुत खुश हुए कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती अनीशा नूर सहायक शिक्षक एलबी के द्वारा किया गया।