आज तिथि फाल्गुन – बारवहां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – तृतीया ( 03 वीं)
आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०३/ ०५ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन कृष्ण पक्ष, तृतीया, गुरुवार शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5125/12/01/03/05 ♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5125
फाल्गुन – बारवहां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – तृतीया ( 03 वीं)
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣5️⃣🌞 1️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣3️⃣🌞0️⃣5️⃣ ꧂༻
🚩
ॐ स्वस्ति प्रजाभ्यः परिपालयन्तां, न्यायेन मार्गेण महीं महीशाः ।
गोब्राह्मणेभ्यः शुभमस्तु नित्यं, लोकाः समस्ताः सुखिनो भवन्तु ।।
✍️ सदियों से भारत मे विभिन्न जाति धर्म, सम्प्रदाय, संस्कृति को मानने वाले लोग रहते आये हैं/हमने उन्हें आश्रय प्रदान किया है ।
✍️ बहुसंख्यक लोग अल्पसंख्यक लोगों का अपने लोगों से भी ज्यादा ध्यान/सुरक्षा रखते आये हैं ।
✍️ विश्व के कई देशों में विदेशी शासन/आक्रमण/जबरन मतांतरण के बाद वहां का मत,धर्म, संस्कृति आदि बदल गयी ।
✍️ परन्तु 800 वर्षों से भी ज्यादा विदेशी आक्रांताओं के शासन एवम जबरन मतांतरण के बाद भी भारतीय संस्कृति को खत्म नहीं किया जा सका ।
✍️ सर्वे भवन्तु सुखिनः की हमारी सोच ही हमे विश्वगुरु/विश्व नेतृत्व का खोया हुआ दर्जा वापस दिलाएगी ।
आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०३/ ०५ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन कृष्ण पक्ष, तृतीया, गुरुवार की पावन मंगल बेला में, ईश्वर/सर्वशक्तिमान से सबके सुखी जीवन/कल्याण की प्रार्थना करते हुए, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम”।