- इस टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर विद्यार्थी विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त कर सकते है।
भोपाल, 6 मार्चcampussamachar.com, । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा टेलीकाउंसलिंग के माध्यणम से बच्चों को मनोवैज्ञानिक, सामाजिक सहायता प्रदान करने के लिए योग्य और प्रशिक्षित विशेषज्ञों, परामर्शदाताओं का एक नेटवर्क संवेदना बनाया गया है।
NCPCR का टोल फ्री नंबर : संवेदना (18001212830) बच्चों द्वारा अनुभव किये गये चिंता, भय और अन्य मनोवैज्ञानिक, सामाजिक मुद्दों का समाधान किया जा सके। इसलिए परीक्षा की अवधि में टोल फ्री नम्बर- 18001212830, जारी किया गया है। इस टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर विद्यार्थी विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त कर सकते है।