Breaking News

Bahraich News : महामना मालवीय मिशन व किसान परिषद ने आयोजित की जल व पर्यावरण संरक्षण विषयक परिचर्चा, सामूहिक संकल्प भी लिया

  • मालवीय मिशन अध्यक्ष अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि जनपद के तालाब , पोखरे , विद्यालय परिसर व विशेषकर सरयू नदी के तटीय इलाके में स्थानीय जन सहयोग से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उनके संरक्षण का प्रभावी कार्य किया जा रहा है।

बहराइच 5 मार्च campussamachar.com, महामना मालवीय मिशन व किसान परिषद के तत्वावधान में आज भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र स्थित देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज (रामपुर रुपईडीहा) परिसर , निबिया चौपाल व नानपारा नगर क्षेत्र स्थित नानपारा नगर क्षेत्र स्थित पौराणिक शिवालय बाग मंदिर सभागार में जल व पर्यावरण संरक्षण विषयक पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

Bahraich News today  : आयोजित कार्यक्रम समापन अवसर पर विद्यालय व मंदिर परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर जल व पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरण महाअभियान कार्यक्रम चलाने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।  महामना मालवीय मिशन व किसान परिषद की ओर से पर्यावरण संरक्षण विषयक पर आयोजित परिचर्चा में उपस्थित गायत्री परिवार , जय गुरुदेव परिवार , साईं संगठन समेत विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नमामि गंगे प्रकल्प के अवध क्षेत्र अध्यक्ष सरोज सिंह सरोज ने कहा कि , तराई इलाका पर्यावरण को दृष्टि से सर्वथा परिपूर्ण है यहां से निकले वाली नदियां तथा वन्य क्षेत्र समूचे मानव जाति के लिए जीवन दायनी है

Bahraich News in hindi : आयोजक मालवीय मिशन अध्यक्ष अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि जनपद के तालाब , पोखरे , विद्यालय परिसर व विशेषकर सरयू नदी के तटीय इलाके में स्थानीय जन सहयोग से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उनके संरक्षण का प्रभावी कार्य किया जा रहा है।  इसमें जन सहयोग की आवश्यकता है तभी जन जागरण अभियान सतत रूप से चल सकेगा और पर्यावरण संरक्षित रह सकेगा।

नमामि गंगे जिला संयोजक पर्यावरण विद राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सरयू नदी की स्वच्छता के लिए जन व प्रशासनिक सहयोग से विशेष कार्ययोजना बनाई गई है झींगहाघाट से मेरी माता मंदिर (गोलवाघाट) तक नदी साफसफाई व घाट निर्माण तथा सघन वृक्षारोपण के लिए प्रथम चरण में 65 लाख रुपए का सिचाई विभाग द्वारा धन भी आवंटित कर दिया है।

campussamachar : कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मालवीय मिशन अवध क्षेत्र संयोजक प्रोफेसर डॉ० एस एन सिंह ने कहा कि रामायणकालीन सरयू नदी का महत्व समूचे सनातन समाज में फैला हुआ है जिसके तटीय इलाकों में सनातन काल से मठ मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों के जिवणोधार हेतु विश्वविद्यालय की ओर से शीघ्र ही शोध कार्य शुरू किया जाएगा तथा कायाकल्प के लिए प्रशासन से सहयोग लिया जाएगा।

महंत शिवालय बाग वीरेन्द्र गिरी जी महाराज ने पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीर्वचन दिया तथा हर सभव सहयोग के लिए आश्वस्त  किया।  कार्यक्रम का संचालन किसान परिषद जिला महामंत्री शिव पूजन सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन नमामि गंगे अध्यक्ष नवाबगंज चन्द्र प्रकाश मिश्र ने किया।

ये रहे उपस्थित

UP News in Hindi : इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी प्रवक्ता सचिन श्रीवास्तव , शिक्षक नेता राहुल पाण्डेय , किसान परिषद तहसील संयोजक केशव पाण्डेय , पर्यावरण विद सलीम रोमी , किसान नेता हर्षित सिंह , प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव , समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा , समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।  समापन अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजीव कुमार के सौजन्य से शिवालय बाग परिसर , परमहंस कुटी आश्रम परिसर व विद्यालय परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech