Breaking News

Prajapita Brahma Kumari Ishwariya VishwaVidyalaya : भिलाई में द्वादश ज्योर्तिलिंग दर्शन यात्रा कल 6 मार्च से प्रारंभ…

  • महाशिवरात्रि महोत्सव शिव पिता मेरे लिए है आया

भिलाई, 5 मार्च 2024 campussamachar.com, , प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सेक्टर 7,सड़क 2 स्थित पीस ऑडीटोरियम ग्राउंड में द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा की भव्य अलौकिक झांकी विशाल पर्वत श्रंखला पर बनाई गई है।  जिसमे बनी गुफाओं से होते हुए भक्तजन द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन लाभ प्राप्त करेंगे।

bhilai News today : द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा दिनांक 6 मार्च बुधवार से सर्व के निशुल्क दर्शनार्थ रहेगी। जिसका समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तथा संध्या 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। झांकी के मुख्य आकर्षण सर्वोच्च सत्ता अर्थात सभी धर्मो में वर्णित ज्योति स्वरूप का दर्शन, विशाल शिवलिंग जिसमें भक्तजन अपने जीवन की कमी कमजोरियों रूपी अक धतूरे को अर्पण करेंगे।  द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन के पश्चात मेडिटेशन रूम में राजयोग द्वारा शांति की अनुभूति करेंगे।  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय,  राजयोग भवन, भिलाई, छत्तीसगढ़ ने दी है।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech