- बालवाड़ी और पहली के बच्चे खेल खेल में एफएलएन किट से संख्याओं का ज्ञान किया।
बिलासपुर , 19 फरवरी । campussamachar.com, मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत माह फरवरी के तीसरे शनिवार को जनपद प्राथमिक शाला जलसों में शाला की संस्था प्रमुख निशा अवस्थी के द्वारा कुपोषण से होने वाली परेशानियां एवं उनके समाधान के उपाय बताए गए । इसके लक्षण जल्दी थकान,मसूड़े में सूजन, चक्कर आना, वजन कम हो जाना आदि यह बच्चे शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से कमजोर हो जाते हैं ।
bilaspur News today : इसके बचाव के लिए पोषण युक्त संतुलित , स्वच्छ वातावरण एवं व्यक्तिगत स्वच्छता बहुत जरूरी है बच्चों से मांक ड्रिल भी करवाये । साथ ही बस्तविहीन शनिवार में बच्चों ने इनडोर ( कैरम ,लूडो ,सांप सीढ़ी , शतरंज )और आउटडोर खेल ध्यान केंद्रित खेलने वाले गेम्स भी खेले। बालवाड़ी और पहली के बच्चे खेल खेल में एफएलएन किट से संख्याओं का ज्ञान किया।