Breaking News

नैमिषारण्य : ग्राम मरेली में पञ्चांग पूजन एवं मंडप प्रवेश का विधि विधान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न , बताया क्यों जरूरी है यज्ञ

  • इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य यजमान मनोज अवस्थी,मोनू,अंजलित,दीपू, आशीष त्रिवेदी , आशीष सिंह,शिवनारायण त्रिपाठी, दिलीप त्रिपाठी , अनुज पांडेय, करुणाशंकर त्रिवेदी आदि सभी भक्त उपस्थित रहे । 

नैमिषारण्य तीर्थ , 15 फरवरी  campussamachar.com, । सीतापुर जिले के नैमिष तीर्थ के निकट स्थित मरेली ग्राम पंचायत में शतचंडी महायज्ञ के क्रम में आज 15 फरवरी 2024 को पञ्चांग पूजन एवं मंडप प्रवेश का विधि विधान के साथ पूजन प्रतिष्ठा किया गया।  यज्ञ के यज्ञाधीश जी विजय नारायण जी महाराज जी ने पंचांग पूजन में पंच देवो के बारे में बताया और,यज्ञाचार्य   अनिरुद्ध मिश्र जी ने कहा यज्ञ से हमारा कल्याण संभव है।

यज्ञ से हमारे ताप संताप नष्ट होते है और हमारा विकास होता है जहां यज्ञ होती है उस क्षेत्र की भगवान रक्षा करते है उनका शत्रु भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता जो यज्ञ करता है दिनों दिन उसकी उन्नति होती है होता है सारे विश्व का कल्याण यज्ञ से जल्दी प्रसन्न होते है । भगवान यज्ञ से वैदिक विद्वानों द्वारा मंत्रों की ध्वनि से क्षेत्र गुंजायमान रहा । वैदिक विद्वान आचार्य अनुज तिवारी”विकास” सूरज मिश्र,संदीप त्रिपाठी,आशीष शुक्ल,अमित पांडेय ,पुस्कर शुक्ल,द्वारा पूजन करवाया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के  मुख्य यजमान मनोज अवस्थी,मोनू,अंजलित,दीपू, आशीष त्रिवेदी , आशीष सिंह,शिवनारायण त्रिपाठी,दिलीप त्रिपाठी , अनुज पांडेय, करुणाशंकर त्रिवेदी आदि सभी भक्तगण उपस्थित रहे ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech