- इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी मिश्र ने विद्यार्थियों को वसंत पंचमी का महत्व बताते हुए भारतीय संस्कृति और परंपराओं का विस्तार से उल्लेख किया । उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है।
लखनऊ , 15 फरवरी । campussamachar.com, वसंत पंचमी के अवसर पर एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज , लखनऊ ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) में विधि विधान से मां सरस्वती का पूजन अर्चन करने के साथ ही हवन किया गया।
latst lucknow school news : इस अवसर पर मातृ पितृ पूजन भी किया गया। विद्यार्थियों और टीचिंग स्टाफ ने माल्यार्पण कर व तिलक लगाकर माताओं का सम्मान किया। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना कर मां वीणा वादिनी की प्रार्थना की और अपनी अपनी कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) के निदेशक डॉ जेपी मिश्र, प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा, प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र आदि मुख्य रूप से अपने विचार रखे।
lucknow school news today : इस अवसर पर विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) के निदेशक डॉ जेपी मिश्रा ने विद्यार्थियों को वसंत पंचमी का महत्व बताते हुए भारतीय संस्कृति और परंपराओं का विस्तार से उल्लेख किया । उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है। यही संस्कृति हमें माता-पिता और बड़ों का सम्मान करना भी सिखाती है। इसलिए विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) में वसंत पंचमी के अवसर पर मातृ पितृ पूजन समारोह का आयोजन कर बच्चों को माता-पिता के चरण स्पर्श करने, उनकी बात मानने और उनका सम्मान करने की सीख दी है । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम अलग से भी किया जाता रहा है, लेकिन इस बार 14 फरवरी को वसंत पंचमी का पर्व होने के कारण संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है।
lucknow school news : कार्यक्रम में विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) की प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने की सीख दी और कहा कि लगन और ईमानदारी से किए गए कार्य का परिणाम हमेशा अच्छा ही होता है और सफलता मिलती है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने विद्यालय के निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र, विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) की प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा और कमलेश कुमार मिश्र का सम्मान किया और अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।