Breaking News

Bhopal News : प्रधानमंत्री मोदी 11 फरवरी को झाबुआ आएंगे, ये मंत्री करेंगे स्वागत

  • प्रधानमंत्री की अगवानी के लिये मिनिस्टर इन वेटिंग नामित

भोपाल, 10 फरवरी । campussamachar.com,  प्रधानमंत्री   नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi) कल  11 फरवरी 2024 को झाबुआ आएंगे। प्रधानमंत्री के भ्रमण पर उनकी अगवानी के लिये तीन केबिनेट मंत्रियों को ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’ नामित किया गया है। नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री   कैलाश विजयवर्गीय इंदौर एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे।

प्रधानमंत्री  मोदी के आगमन पर झाबुआ हेलीपेड पर वन, पर्यावरण एवं अनूसूचित जाति कल्याण मंत्री   नागर सिंह चौहान और मुख्य कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया अगवानी करेंगी।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech