बिलासपुर , 7 फरवरी । campussamachar.com, शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में बच्चों को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक और बालिकाओं को आज ग्राम पंचायत नवगवां के सचिव कमल किशोर कश्यप ने सभी बच्चों को एक कॉपी और एक पेन बच्चों को पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया है । शाला परिवार और शाला प्रबंधन समिति की ओर से बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है । संस्था के प्रधान पाठक सीके महिलांगे ने बताया सभी बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे थे ।
bilaspur news : संस्था के प्रधान पाठक सीके महिलांगे ने बताया कि इस अवसर पर आंगनवाड़ी नवगवां स्कूल के बच्चों को भी सीस और रबर पुरस्कार स्वरूप वितरण किया गया।