- इस अवसर पर आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,नरेश नागदेव,सुरेश नागदेव,सुभाष भगत,राजकुमार पिनयानी,अनिल थारवानी,सुरेश मदनानी, प्रकाश थारवानी,हरीश लालवानी,अमृत कृष्णानी, उपस्थित थे।
भिलाई , 5 फरवरी । campussamachar.com, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन हाउसिंग बोर्ड भिलाई में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड सिन्धी समाज आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी जी व उनकी टीम के द्वारा सर्वप्रथम विधायक को उनके द्वारा विधानसभा में सुशासन लाने हेतु किये जा रहे अभूतपूर्व प्रयासों हेतु आभार प्रकट किया गया। तत्पश्चात पुष्पमाला पहनाकर व शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया और उन्हें जानकारी दी गई कि हाउसिंग बोर्ड की नई कालोनी 32 एकड़ एरिया में जल संकट व्याप्त है और वहीं पर समाज का मंदिर झूलेलाल धाम भी स्थित है। मंदिर में भी मात्र आधा घंटा ही पानी आता है और कुछ स्थानीय परिवार भी मंदिर के जल पर ही आश्रित हैं।
cg news in hindi : इस जल संकट से जूझ रहे 32 एकड़ के रहवासियों को निजात दिलाने की गुहार समाज द्वारा विधायक महोदय से की गई।इस पर जल देवता के धाम साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड में तत्काल बोर खनन की घोषणा वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन जी ने की।समाज ने उनकी इस त्वरित पहल हेतु आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही समाज के सदस्यों ने विधायक को साईं झूलेलाल धाम में आगामी आयोजन हेतु आमंत्रित भी किया।
bhilai news today : इस अवसर पर आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,नरेश नागदेव,सुरेश नागदेव, सुभाष भगत, राजकुमार पिनयानी, अनिल थारवानी, सुरेश मदनानी, प्रकाश थारवानी, हरीश लालवानी,अमृत कृष्णानी उपस्थित थे।