बिलासपुर , 22 जनवरी । campussamachar.com, अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जनपद प्राथमिक शाला जलसों विकासखंड बिल्हा ग्रामीण में संस्था प्रमुख श्रीमती निशा अवस्थी के द्वारा भगवान श्री राम जी के स्वागत में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
#Bilaspurnews : इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भगवान श्री राम की आदर्श पर चलने को प्रेरित करना साथी ही नई पीढ़ी के बच्चों को भारतीय संस्कृति, वेद ,पुराण से जोड़ना है इसमें चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया । जिसका शीर्षक था श्री राम भगवान की पेंटिंग बनाने का था। सभी बच्चों में सवाल पूरा भाग लिया बच्चों ने उनका किशोरावस्था राम सीता का बना आगमन और राजा के रूप में कागज में पेंटिंग के रूप में उभरा। कु योगिता वर्मा, कक्षा पांचवी, कु इशिका कु, संस्कृति तिवारी कक्षा पांचवी, कु काव्या कक्षा तीसरी, कु अंशिका, कक्षा तीसरी कु अनामिका कक्षा चौथी,कु आकांक्षा कक्षा तीसरी ने बहुत सुंदर-सुंदर पेंटिंग बनाई । साथ ही बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। #Ram Mandir Pran Pratishtha,