लखीमपुर, 20 जनवरी । campussamachar.com, हरिकरन मैरिज लॉन गोला रोड लखीमपुर में गत दिवस 19 जनवरी 2024 को प्रबंधक कौशल किशोर वर्मा के नेतृत्व में पटेल सेवा संस्थान लखीमपुर खीरी की जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रवीन्द्र पाल सिंह ने की।
बैठक में सर्वप्रथम लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया तत्पश्चात बैठक का शुभारंभ किया गया। प्रबंधक कौशल किशोर वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि हमें सरदार पटेल जी के महान कार्यों को याद रखना चाहिए और उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। उनका संघर्ष और समर्पण हमें एक बनाने का संदेश देता है, चाहे हम जिस भी क्षेत्र में हों, हमें अपने समाज और देश के लिए एकजुट होने का संकल्प लेना चाहिए। उप प्रबंधक रजनेश कुमार वर्मा ने लौहपुरुष सरदार पटेल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी स्वजातीय बंधुओं को एकता के सूत्र में बांधने के लिए प्रेरित किया।
Lakhimpur Kheri News today : उपाध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है। जो परिवार और समाज संगठित होता है वहां हमेशा खुशियां और शांति बनी रहती है और ऐसा देश तरक्की के नित नए सोपान तय करता है। प्रबंधक कौशल किशोर वर्मा ने पटेल सेवा संस्थान की नवीन कार्यकारिणी की आधिकारिक घोषणा की तथा पदाधिकारियों को समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया तत्पश्चात समस्त पदाधिकारियों ने समाजहित में कार्य करने हेतु विधि पूर्वक शपथ ली।
नवीन कार्यकारिणी में-
संरक्षक- रेखा वर्मा(सांसद धौरहरा व् राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), योगेश वर्मा (सदर विधायक), डा0 अनूप पटेल
मुख्य सलाहकार-ब्रजेश कुमार वर्मा एड0, जंगबहादुर सिंह एड0, रमेश कुमार वर्मा एड0, अरुण कुमार वर्मा एड0,
एम0 पी0 सिंह एड0, हौशला प्रसाद वर्मा एड0, देशराज वर्मा एड0, राकेश कुमार वर्मा एड0, संतोष वर्मा एड0,
अनुपम पटेल एड0
अध्यक्ष- रवीन्द्र पाल सिंह
उपाध्यक्ष- संदीप कुमार वर्मा
प्रबंधक- कौशल किशोर वर्मा
उप प्रबन्धक- रजनेश कुमार वर्मा एड0
कोषाध्यक्ष- अनूप कुमार वर्मा
मीडिया प्रभारी- रामानुज वर्मा, पंकज वर्मा, देवेन्द्र कुमार वर्मा
प्रवक्ता- नन्दलाल वर्मा, सरोज कुमार वर्मा एड0, आशीष पटेल एड0
संगठन मंत्री-डा0 अम्बरीष वर्मा,संजय वर्मा, सतीश कुमार वर्मा,मनोज वर्मा, संजीत कुमार वर्मा
संयुक्त मंत्री- डा0 विजय विभाकर सिंह,अरविंद वर्मा, सर्वेश वर्मा
प्रचार प्रसार मंत्री- पटेल अमित वर्मा, अंजीत वर्मा, अजीत कुमार वर्मा
लेखा परीक्षक- मुनेन्द्र सिंह पटेल,भूपेंद्र वर्मा, उमेश वर्मा, विनय कुमार वर्मा,संतोष कुमार वर्मा
कार्यकारिणी सदस्य– संजीव वर्मा, चंद्रभाल वर्मा, हंशराम वर्मा, रोशनलाल वर्मा, ज्ञानचंद्र वर्मा, हंसराम पटेल
एड0, दुर्गेश वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा एड0, आशाराम वर्मा, उमेश वर्मा निरंकार,ओमप्रकाश वर्मा एड0 ने समाजहित
में कार्य करने की विधिपूर्वक शपथ ली।
अध्यक्ष रवीन्द्र पाल सिंह ने बताया कि अकेला मनुष्य शक्तिहीन है, जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है। अंत में अध्यक्ष ने बैठक में आये हुए सभी सम्मानित स्वजातीय बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।