Breaking News

Beltara MLA Sushant Shukla visit school : शा.प्रा.शा.बहतराई में 4 टीचर छुट्टी पर इतने ही चुनाव ड्यूटी पर … हालत देख विधायक ने सीधे BEO मिलाया फोन और फिर ….

बिलासपुर , 19 जनवरी । campussamachar.com,  बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने आज 19 जनवरी 2024 को सुबह 8 बजे शा.प्रा.शा.बहतराई का औचक निरीक्षण किया , वहां शाला समय पर लगा था परन्तु चार शिक्षक अवकाश पर और चार मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में संलग्न हैं, जिन्हें शाला में अध्यापन के साथ कार्य संपादन करने के लिये बीईओ को मोबाइल फोन.के माध्यम से निर्देशित किये।

Latest Bilaspur News :इसके बाद आज प्रातः 9.00 बजे बेलतरा विधायक  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजौर पहुंचे और निरीक्षण करते हुए कक्षा में बच्चो से प्रश्न पूछकर संतुष्ट हुए । शाला परिसर में बेजा कब्जा पर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने सीमांकन कराने के लिये आदेक्षित किया । प्रा.शा.बिजौर के प्र.पा.की मनमानी के लिये बीईओ को नाराजगी जताई। साथ ही प्रा.शा.भवन के दुर्गति को देखते हुये तत्काल समग्र शिक्षा से अनिल तिवारी को मोबाइल फोन के माध्यम से चर्चा कर शाला में नये भवन के लिये तत्काल कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया ।

Bilaspur News : इस अवसर पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के साथ पार्षद प्रतिनिधि बिजौर राकेश वर्मा, मनी राम ध्रुव,सोमू सिंह ठाकुर,विधायक के सहयोगी अनुभव शुक्ला, प्र.पा.बिजौर शरद पाटनवार,मनोज सिंह ठाकुर सीएसी,संजय तिवारी आशीष मिश्रा  और मोहल्ले के गणमान्य उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech