Breaking News

Lakhimpur Kheri News : अटेवा लखीमपुर की जिला-ब्लॉक की बैठक में 25 जनवरी को जनसंवाद व 4 फरवरी के #RUNFOROPS पर हुआ मंथन, सफल बनाने की बनी रणनीति

  • जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य के नेतृत्व में आयोजित की गयी बैठक में सभी प्रमुह मुद्दों पर हुई चर्चा
  • बैठक में प्रफुल्ल भारती को जिला मंत्री का दायित्व मिला और वार्षिक कैलेंडर का भी वितरण किया गया।

लखीमपुर खीरी , 17 जनवरी । campussamachar.com,  टीम अटेवा लखीमपुर (Lakhimpur Kheri Atewa team ) के  जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य के नेतृत्व में आज  17 जनवरी 2024 को शहर के गांधी इंटर कॉलेज लखीमपुर मे जिला व् ब्लाक स्तरीय पदधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी ।  इस   बैठक की अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री संदीप वर्मा एंव संचालन डॉ0 कमल किशोर मौर्य ने किया। बैठक में सबसे पहले पेंशन शहीद डॉ0 रामाशीष सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।  इसके बाद मुद्दों पर चर्चा शुरू हुई । #OPS

OPS ( Old pension scheme)  की बहाली ले लिए बैठक में जिला संगठन मंत्री संदीप वर्मा ने 25 जनवरी को जनसंवाद व 4 फरवरी को लखनऊ में होने वाले #RUNFOROPS कार्यक्रम के बारे में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देशो से सभी को विस्तार से अवगत कराया। जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने 25 जनवरी को होने वाले मतदाता जागरूकता व् जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा जनसम्पर्क करने पर जोर दिया ताकि हम अपनी आवाज को हर व्यक्ति के कान तक पहुंचा सकें। साथ ही 4 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले #RUNFOROPS में सम्मिलित होने का आह्वान किया।

Latest Lakhimpur Kheri News, जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने सभी पदाधिकारियों को इन सभी कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा साथियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।  जिला सहसंयोजिका श्रीमती नीलम राज  ने बताया कि हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार संघर्ष करते रहने की जरूरत है। जितना बड़ा संघर्ष होता जीत भी उतनी ही बड़ी होगी।  बैठक में प्रफुल्ल भारती को जिला मंत्री का दायित्व दिया गया गया। बैठक में वार्षिक कैलेंडर का भी वितरण किया गया। #OPS

Lakhimpur Kheri News today :  बैठक में जिला वरिष्ठ सलाहकार संतोष वर्मा  , जिला सहसंयोजक ओमप्रकाश  जिला कोषाध्यक्ष राजेश पाण्डे जी,जिला संगठन मंत्री अवधेश प्रताप , अमित शुक्ला  ,विनोद कुमार विश्वकर्मा  , जिला मंत्री बलबीर, लक्ष्मीनारायण दीक्षित जी,ब्लाक अध्यक्ष नकहा वीरेंद्र वर्मा जी,ब्लॉक अध्यक्ष बिजुआ जावेद अख्तर ,ब्लॉक अध्यक्ष बेहजम अंजनी वर्मा ,सिंचाई विभाग से सुरेन्द्र मौर्य , फरमान अली ,पंचायती राज से सतीश वर्मा जी,राजेश वर्मा जी,राजेश यादव ,कमलेश यादव ,कैलाश शंकर ,विकास वर्मा ,रामसजीवन ,राना जी,उमेश चंद्र,भानु प्रकाश त्रिपाठी, महेंद्र सिंह आदि तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी रामानुज वर्मा ,  जिला मीडिया प्रभारी  अटेवा लखीमपुर खीरी ने दी है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech