बिलासपुर, 16 जनवरी ।campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसो विकासखंड बिल्हा ग्रामीण में मकर संक्रान्ति का कार्यक्रम सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था प्रमुख श्रीमती निशा अवस्थी ने मकर संक्रांति के धार्मिक और पौराणिक महत्व को बताया। बच्चों ने पतंग उड़ाई, तिल का लड्डू खाया और गत दिवस से ही दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शाला के बच्चे कुछ ना कुछ खेल में भाग लिए। गत दिवस कुर्सी दौड़, बोरा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जलेबी दौड़ और निंबू , चम्मच दौड़ खेल का आयोजन किया जाएगा।
Bilaspur News : खेलकूद का आयोजन करने में सुनील बंजारे, श्रीमती सरिता सायशेरा ,श्रीमती अनीता बंजारे , श्रीमती संध्या चतुर्वेदी बसंत पांडेय, प्रेम बल्लभ शुक्ला आदि का विशेष योगदान रहा।