- आज से शुरू श्रीराम संकीर्तन 22 जनवरी तक प्रति शाम 7 से 8 बजे तक जारी रहेगा।
बिलासपुर, 16 जनवरी । campussamachar.com, आज से शुरू श्रीराम संकीर्तन 22 जनवरी तक प्रतिशाम 7 से 8 बजे तक जारी रहेगा। आज से अयोध्या में श्रीरामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के श्रीगणेश के साथ ही शुभमविहार स्थित जे पी हाईट्स के धर्मभक्त श्रद्धालुओं ने शाम 7 बजे से 8 बजे तक श्रीराम संकीर्तन कर प्रभु राम का आव्हान किया।
जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने बताया कि आज से शुरू श्रीराम संकीर्तन 22 जनवरी तक प्रतिशाम 7 से 8 बजे तक जारी रहेगा। #ayodhyadhamnews
#rammandir : आज सर्वश्री ईश्वर पटेल, आर के पांडेय, श्रीमती निशा अग्रवाल, नेहा राजपूत, अर्चना पांडेय, दक्षा पटेल, पिंकी छाबड़ा, मोनिका अग्रवाल, दिव्या पटेल, हनी गोयल, स्नेहा राजपूत, आरना छाबड़ा, रुद्रांश गर्ग, ज्ञानु सिंह राजपूत, कृष्ण गर्ग, ललित अग्रवाल सहित भक्त मंडली उपस्थित रही। #ayodhyadham,