लखनऊ, 13 जनवरी । campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow ) ने 13/01/24 को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत एक अंतर-महाविद्यालयीय ऑनलाइन पोस्टर एवम स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ ( khun khun ji girls degree college lucknow ) समेत दिग्विजय नाथ पी जी कॉलेज, गोरखपुर, सी. जी. एन. (पी जी) कॉलेज, गोला, राजेंद्र प्रसाद पी जी कॉलेज, मीरगंज, बरेली, टीका राम कन्या महाविद्यालय, अलीगढ़ और आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय बभनान, गोंडा कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का आयोजन डॉ सुप्रिया सिंह द्वारा कॉलेज की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।
सी. जी. एन. (पी जी) कॉलेज, गोला- खीरी के प्रिसिपल् प्रो0 पंकज सिंह और नारी शिक्षा निकेतन डिग्री कॉलेज की प्रो0 सत्या मिश्रा इस प्रतियोगिता में जज के रूप में सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता में पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से विद्यार्थियों ने मतदाताओं और विशेष रूप से दिव्यांग जनों और युवाओं को अधिक से अधिक वोटर बनने और अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
स्लोगन प्रतियोगिता में इन्हें मिला पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow ) की मनप्रीत को द्वितीय पुरस्कार खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की खुशी वर्मा को और तृतीय पुरस्कार सी. जी. एन. (पी जी) कॉलेज के रितेश राठौर और खुन खुन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की अनु तिवारी को सम्मिलित रूप से दिया गया। सांत्वना पुरस्कार आचार्य नरेंद्र देव किसान पी. जी. कॉलेज के आशीष शुक्ला और पंकज कुमार को एवं खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्रिया यादव, प्राची और सरिता को दिया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में इन्हें मिला पुरस्कार
खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow ) की बी एड की क्षात्र कंचन शुक्ला को द्वितीय पुरस्कार सी. जी एन. (पी.जी.) कॉलेज की प्रंजलि सिंह और खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की कैफिया परवीन को , तृतीय पुरस्कार टिकाराम कन्या महाविद्यालय की काजल, के. के. जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राची श्रीवास्तव और राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज की सोनल शर्मा को सम्मिलित रूप से दिया गया।