- कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में डिफेंस राष्ट्रीय संयोजक प्रेम सागर, NMOPS कोलकाता से ऑर्गेनाइजर अभिषेक बिस्वास, उत्तम बिस्वास और कोलकाता की पूरी टीम को बन्धु जी ने बधाई दी। इस कार्यक्रम में NMOPS सिक्किम की प्रदेश अध्यक्ष पेमा खांडू जी की अगुवाई में पूरी सिक्किम टीम का भी बन्धु जी ने शुक्रिया अदा किया।
नई दिल्ली , 13 जनवरी । campussamachar.com, पुरानी पेंशन की बहाली (Old pension scheme) की लड़ाई लड़ रहे पेंशन पुरूष विजय कुमार बन्धु ने कोलकाता (पश्चिम बंगाल ) में सरकार पर हमला बोला और पुरानी पेंशन की मांग दोहराई । गत दिवस 12 जनवरी को कोलकाता में NMOPS के बैनर तले NPS और निजीकरण के खिलाफ़ देशव्यापी आंदोलन में एक नई धार पैदा कर दी। बन्धु जी के गुरु एवं प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की ( Swami Vivekananda Jayanti 2024) जन्मभूमि कोलकाता की क्रान्तिकारी, एतिहासिक एवं पावन धरा को आज उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर NMOPS के अखिल भारतीय बैनर ने यादगार बना दिया।
NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु और NMOPS डिफेंस के राष्ट्रीय संयोजक प्रेमसागर कोलकाता NMOPS की पूरी टीम के साथ बेल्लूर स्थित स्वामी विवेकानंद जी के मठ में जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया और उनके वाक्य उठो जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए का संकल्प लिया । बन्धु जी ने कहा की हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक पूरे देश में OPS (Old pension scheme) बहाल नहीं हो जाती और निजीकरण समाप्ति नहीं हो जाती। देर शाम डे नाइट कार्यक्रम पेंशन अधिकार महासभा गन एंड शेल फैक्ट्री वर्क्समैन क्लब में हजारों डिफेन्स और केंद्रीय कर्मचारियों ने बन्धु जी का जोरदार स्वागत किया।
Atewa News : बन्धु ने अपने भाषण में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि NPS और निजीकरण देश के लिए कलंक और अभिशाप है और हम इसे देश से खदेड़ कर ही दम लेंगे। राष्ट्रीय नेता बन्धु ने केन्द्र सरकार से सवाल दागा कि देश के लिए शहीद होने वाले पैरामिलिट्री जवानों को पुरानी पेंशन (Old pension scheme) न देना कौन सा राष्ट्रवाद है ? बन्धु जी ने कहा कि NPS और निजीकरण देश के गरीब और निम्न एवं मध्य आय वर्ग के लोगों के खिलाफ़ अमीरों का षडयंत्र है।
- कैंडल मार्च निकाला
nmops news : कार्यक्रम के बाद रात को कोलकाता की सड़कों पर बन्धु जी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर NPS और निजीकरण के खिलाफ़ ज़बरदस्त विरोध दर्ज कराया। इस बीच आम जनता ने भी NMOPS के साथ अर्धसैनिक बलों की OPS के समर्थन में नारे लगाए। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में डिफेंस राष्ट्रीय संयोजक प्रेम सागर, NMOPS कोलकाता से ऑर्गेनाइजर अभिषेक बिस्वास, उत्तम बिस्वास और कोलकाता की पूरी टीम को बन्धु जी ने बधाई दी। इस कार्यक्रम में NMOPS सिक्किम की प्रदेश अध्यक्ष पेमा खांडू जी की अगुवाई में पूरी सिक्किम टीम का भी बन्धु जी ने शुक्रिया अदा किया। #Old pension scheme