बिलासपुर , 13 जनवरी ।campussamachar.com, छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने राजेश कुमार विश्वकर्मा प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंधवा पारा सरकंडा विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को संगठन का प्रांतीय महासचिव मनोनीत किया है।
Bilaspur News : प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने बताया कि नए वर्ष 2024 में प्रधान पाठक संघ में और नए और पुराने साथियों को सहायक शिक्षक एलबी से पदोन्नति से प्रधान पाठक बने हुए हैं, उन्हें भी इस संगठन से जोड़ने का बीड़ा उठाया गया है ताकि सभी से जुड़ी मांग पूरा करने के लिए पूरे जोश के साथ आवाज उठाए जा सके। #campusnews