Breaking News

LU admission : BA, BSC 4 years कोर्स की काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग शुरू, ऐसे मिलेगा मनपंसद कालेज

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन Lucknow University ने सत्र 21-22 के स्नातक कक्षाओं बीए (NEP-2020) चार वर्षीय प्रोग्राम, बीएससी मैथ (NEP-2020) चार वर्षीय , बीएससी बायोलॉजी (NEP-2020)चार वर्षीय आदि इन सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश के अंतर्गत 26 सितंबर से सितंबर से सुबह 10 बजे के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग के अंतर्गत चॉइस फिलिंग प्रारंभ हो गई है।

काउंसलिंग के अंतर्गत चॉइस फिलिंग उन सभी अभ्यर्थियों को करनी है, जिनका नाम और रैंक ओवर आल प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में है। चॉइस फिलिंग के लिए अभ्यर्थी को 200 रुपए एवं एडवांस फीस के रूप में 500 रुपए (कुल 700 रुपए) जमा करने होंगे यदि अभ्यर्थी को उसके दिए विकल्पों (चॉइस) में से कोई भी कॉलेज आवंटित (अलॉट) नहीं होता है तो एडवांस फीस वापस कर दी जाएगी यदि अभ्यर्थी को उसके दिए गए विकल्पों में से कॉलेज आवंटित होता है तो यह एडवांस फीस शेष फीस में समायोजित कर दी जाएगी।

26 सितंबर सुबह १० बजे से 29 सितंबर तक ऑनलाइन काउंसलिंग के अंतर्गत अभ्यर्थी को अपनी लॉगइन आईडी (जो फॉर्म भरने के समय से उसे प्राप्त है) का प्रयोग करके कॉलेज व विश्वविद्यज्ञलय एवं विषय चॉइस फिलिंग के लिए सिर्फ अपनी प्राथमिकता के आधार पर करनी होगी। चॉइस फिलिंग के लिए सिर्फ वही आवेदन पात्र हैं जिनका नाम ओवरऑल रैंकिंग प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में है। विवि प्रशासन ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर चॉइस फिलिंग से संबंधित निर्देश अवश्य पढ़ें।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech