Breaking News

Atewa News : अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतापगढ़ की बैठक में शामिल हुए डा.राजेश कुमार UP मीडिया प्रभारी अटेवा, कहा-पुरानी पेंशन हमारी सामाजिक सुरक्षा है

  • डा.राजेश कुमार मीडिया प्रभारी अटेवा उत्तर प्रदेश ने प्रतापगढ़ को दी नववर्ष की शुभकामनाएं।

लखनऊ/प्रतापगढ़ , 3 जनवरी । campussamachar.com, अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतापगढ़ द्वारा आज 3 दिसंबर 2024 को वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता सी.पी.राव जिला संयोजक तथा संचालन विनय प्रताप सिंह जिला सहसंयोजक ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.राजेश कुमार मीडिया प्रभारी अटेवा उत्तर प्रदेश रहे। #campusnews

UP News Today : मुख्य अतिथि डा.राजेश कुमार ने कहा कि कार्पोरेट के लोग जनता को गुमराह कर रहे है, कोरोना काल में सरकारी कर्मचारियों ने ईमानदारी पूर्वक कार्य किया लेकिन आज सरकारें कर्मचारियों को नजरअंदाज कर रही है।सरकारी कर्मचारी अर्थव्यवस्था की रीढ है,पुरानी पेंशन ( Old pension scheme ) हमारी सामाजिक सुरक्षा है। इसलिए  सभी कर्मचारी अटेवा का साथ दे।  अध्यक्षता कर रहे सी.पी.राव ने कहा कि नये वर्ष मे हमे संगठन को मजबूती प्रदान करना है। इसलिए समय समय पर बैठके जिला/ब्लाक स्तर पर होती रहनी चाहिए।सभी साथी ब्लाक समीक्षा बैठक को समय पर सम्पन्न कराए।

बैठक मे जिला संयोजिका पार्वती विश्वकर्मा ने कहा कि 2024 हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है , इसलिए सभी साथी संगठन के निर्देश को अवश्य पालन करें। बैठक का संचालन कर रहे विनय प्रताप सिंह ने कहा कि आपकी एकजुटता ही आपको मंजिल तक पहुंचाएगी।# Old pension scheme,

Latest hindi News : बैठक मे जिला कार्यकारिणी से अरशद अली आई.टी.सेल सहप्रभारी, विश्वदीप सिंह सोशल मीडिया प्रभारी,शोभा शर्मा सहसंयोजिका, अखिलेश कुमार अखिल सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सहप्रभारी,प्रदीप सरोज प्रभारी, ब्लाक से धर्मेन्द्र बहादुर सिंह संयोजक आसपुर देवसरा, करुणा शंकर यादव संयोजक, बैजनाथ संरक्षक पट्टी,जय प्रताप यादव महामंत्री, बाल्मीकि सरोज कोषाध्यक्ष गौरा, बसंतलाल सरोज संयोजक सदर, सत्येन्द्र प्रताप सिंह संयोजक मानधाता, उदय सिंह सहसंयोजक, नशीमा बानो संयोजिका लक्ष्मणपुर, ओंकार नाथ संरक्षक सण्डवा चंदिका,रुद्र शुक्ल लालगंज, धर्मराज संयोजक संग्रामगढ, पंकज सिंह संयोजक कालाकांकर, रेनू सिंह यादव सहसंयोजिका कुंडा आदि ने क्रमशः अपने अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि डा.राजेश यादव को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी। यह जानकारी सी.पी.राव संयोजक,  अरशद अली  जिला आई.टी.सेल सहप्रभारी  टीम अटेवा प्रतापगढ़ ने दी है ।  #Old pension scheme,

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech