- भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ तथा मनीषा मानवोत्थान संस्थान ट्रस्ट, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में स्वरचित कविता लेखन और चित्रकला रचना प्रतियोगिता का आयोजन आज एस. एस. जे. डी. इण्टर कालेज, फैजुल्लागंज लखनऊ में किया गया।
- कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विजय कर्ण ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि एवं न्यास की गतिविधियां से परिचय कराया। आये हुए अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
लखनऊ , 23 दिसंबर । campussamachar.com, प्रतिवर्ष की भांति भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ ने अपने प्रथम अध्यक्ष श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती (Atal Bihari Vajpayee Jayanti ) कार्यक्रम का आयोजित किया। इसी क्रम में भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ तथा मनीषा मानवोत्थान संस्थान ट्रस्ट, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालयीन विद्यार्थियों में जागृति हेतु श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी (Atal Bihari Vajpayee ) के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को केन्द्र में रखकर स्वरचित कविता लेखन और चित्रकला रचना प्रतियोगिता का आयोजन आज एस. एस. जे. डी. इण्टर कालेज, फैजुल्लागंज लखनऊ ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) में किया गया।
Latest lucknow News : भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ तथा मनीषा मानवोत्थान संस्थान ट्रस्ट, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी कार्यक्रम में स्वरचित कविता लेखन और चित्रकला रचना प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् उ0प्र0 के संयुक्त निदेशक डॉ. डी. के. श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति विकास करना चाहता है इस विकास के लिए उसे विज्ञान अवसर देता है अतः जय विज्ञान का नारा दिया। भारत जब पोखरण में परमाणु का सफल परीक्षण कर लिया तब तत्कालीन प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल जी ने सुख और शांति के लिए समयोचित यह नारा दिया था डॉ. डी. के श्रीवास्तव ने कहा कि बाहरी और आन्तरिक रक्षा के लिए देश के वीर जवानों का योगदान है, उसी प्रकार देश की समृद्धि के लिए कृषि विशेषज्ञों और अन्न देवता किसानों का योगदान है और कम समय में कम खर्च में सुखमय जीवन के लिए वैज्ञानिकों एवं अनुसन्धानकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। अतः इन तीनों के सम्मिलन और सत्प्रयास से आज अपना देश आगे बढ़ रहा है और शीघ्र ही उन्नति के शिखर पर पहुंचेगा। इस अवसर पर डॉ. श्रीवास्तव ने उ0प्र0 सरकार के द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी भी बच्चों से साझा किया। #BJP
lucknow News today : प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए उ0प्र.0 शासन के विशेष सचिव डॉ. अनिल कुमार सिंह ने भाऊराव देवरस सेवा न्यास के कार्यों की सराहना की। डॉ. अनिल सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए संकल्प शक्ति और समर्पण भाव का होना आवश्यक है। विद्यार्थी जीवन में ही अपने लक्ष्य निर्धारित करते समय किसी को आदर्श व्यक्ति चुनना चाहिए और उसी रास्ते पर चलकर सफलता की सीढ़ियां पाने की कोशिश करनी चाहिए। भौतिक उन्नति के लिए आध्यात्मिक उन्नति की ओर भी ध्यान रखना चाहिए। जिससे हम दुर्गुणों से दूर रहकर संस्कारमय जीवन जी सके। डॉ. सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को विनम्र और तेेजस्वी बनने हेतु मनोवैज्ञानिक एवं प्रायोगिक सूत्र भी बताये। उन्होंने कहा समाज के प्रत्येक व्यक्ति के विकसित होने पर ही सम्पूर्ण भारत विकसित होगा। इसलिए सभी को अपने-अपने स्तर पर सकारात्मक योगदान करने की अपील भी की। #Atal Bihari Vajpayee Jayanti
इन्हें किया गया पुरस्कृत
lucknow News in hindi : भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ तथा मनीषा मानवोत्थान संस्थान ट्रस्ट, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान आयोजित कार्यक्रम में दोनों प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ 5-5 कुल 10 प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें चित्रकला रचना प्रतियोगिता में सौरभ गौतम कक्षा-10 के सुभाषचन्द्र बोस इण्टर कालेज, लखनऊ के प्रथम, अंजली सक्सेना कक्षा-12 की एस.एस.जे.डी. इण्टर कालेज, फैजुल्लागंज लखनऊ को द्वितीय, शिवानी गौतम कक्षा-5 की एस.एस.जे.डी. इण्टर कालेज, फैजुल्लागंज लखनऊ ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow) को तृतीय, कल्पना राज कक्षा-9 की एस.एस.जे.डी. इण्टर कालेज, फैजुल्लागंज लखनऊ चतुर्थ, शिल्पी पाण्डेय कक्षा-12 की एस.एस.जे.डी. इण्टर कालेज, फैजुल्लागंज लखनऊ को पांचवे स्थान पर पुरस्कृत किया गया। #Atal Bihari Vajpayee Jayanti
#campus News : द्वितीय प्रतियोगिता स्वरचित कविता लेखन में सिमरन रावत कक्षा-10 एस.एस.जे.डी. इण्टर कालेज की प्रथम, अर्पिता तिवारी कक्षा-10 की सुभाषचन्द्र बोस इण्टर कालेज की द्वितीय, गरिमा सिंह कक्षा-12 एस.एस.जे.डी इण्टर कालेज की तृतीय, आईशा अब्बासी कक्षा-9 की एस.एस.जे.डी इण्टर कालेज को चतुर्थ, निर्भय कुमार कक्षा-12 एस.एस.जे.डी इण्टर कालेज (SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow) को पांचवा पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व उपहार से पुरस्कृत किया गया। #lucknownews
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विजय कर्ण ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि एवं न्यास की गतिविधियां से परिचय कराया। आये हुए अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया। निर्णायक के रूप मे बृजेशचन्द्र, डॉ. भास्कर शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, शिवसिंह तथा जे0पी0 सिंह ने कार्य किया। कार्यक्रम में दीपू (नेता) वीरेन्द्र यादव, रघुराज सिंह, अरविंद शर्मा आदि उपस्थित थे। #Atal Bihari Vajpayee