Breaking News

DIOS Lucknow : वित्त एवं लेखाधिकारी  मनोज कुमार का ट्रांसफर, तत्काल प्रभाव से  कोषागार निदेशालय से संबद्ध- जानिए क्या रही वजह

लखनऊ , 17 दिसम्बर । campussamachar.com, विभिन्न जिलों से लखनऊ स्थानांतरित प्रधानाचार्यों, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रथम वेतन तथा अन्य प्रकरणों में घूसखोरी के आरोपी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (DIOS Lucknow ) के वित्त एवं लेखाधिकारी  मनोज कुमार स्थानांतरित कर दिये गए हैं । माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने अपर मुख्य सचिव वित्त एवं माध्यमिक शिक्षा  दीपक कुमार को इनकी घूसखोरी की शिकायत की थी।  इस बाबत शासन से इस अधिकारी को  डांट भी पड़ी थ लेकिन सुधार नहीं आया तो शिक्षक नेता डाक्टर आरपी मिश्र की अगुवाई में शिक्षा भवन में धरना प्रदर्शन भी खूब हुआ और आखिरकार  अकारण आपत्तियां लगाने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी  मनोज कुमार को जनहित में तत्काल प्रभाव सेट्रांसफर करते हुए कोषागार निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया । #DIOS Lucknow

latest Lucknow News : इसके साथ ही  संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय (JDR Lucknow ) की मंडलीय ऑडिट इकाई के लेखाधिकारी  आलोक कुमार श्रीवास्तव को वित्त एवं लेखाधिकारी, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ (DIOS Lucknow ) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।  माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्षडा0 आर0पी0 मिश्र, डा0 आर0के0 त्रिवेदी- प्रदेशीय मंत्री, अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिलामंत्री, विश्वजीत सिंह- कोषाध्यक्ष, आलोक पाठक- आय-व्यय निरीक्षक, डा0 मीता श्रीवास्तव- सदस्य राज्य कार्यकारिणी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि शिक्षकों का अनावश्यक उत्पीड्न सहन नहीं किया जाएगा ।  #DIOS Lucknow

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech