Breaking News

Bharat Scout Guide election : भारत स्काउट और गाइड संयुक्त मोर्चा……संगठन की सभी गतिविधियां रहेंगी , राज्यपाल, CM समेत गृहमंत्री – रक्षामंत्री को ज्ञापन भेजने का फैसला

  • आज 18 दिसंबर 2023 को लखनऊ में  प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक श्री निवास शुक्ल की अध्यक्षता में  आयोजित बैठक  में सभी प्रमुख शिक्षक संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे । 
  • संयुक्त मोर्चा की प्रमुख मांगों में पूर्व मुख्यायुक्त डा0 प्रभात कुमार के दबाव में मुख्यायुक्त के प्रत्याशी डा0 महेन्द्र देव के वैध नामांकन को निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्गत किए जाने के बावजूद डा0 महेन्द्र देव के वैधता प्रमाण पत्र को षड्यंत्रपूर्वक निरस्त कराकर डा0 प्रभात कुमार को निविरोध मुख्यायुक्त निर्वाचित घोषित किए जाने की उच्चस्तरीय जांच कराना है। 

लखनऊ , 18 दिसम्बर।  campussamachar.com, उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड संयुक्त मोर्चा की आज प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक श्री निवास शुक्ल की अध्यक्षता में सेन्टीनियल इण्टर कालेज, गोलागंज, लखनऊ मेे विभिन्न शिक्षक सगठनों – माध्यमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट), राजकीय शिक्षक संघ, उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।  उ00प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि बैठक में उपस्थित शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी0 को  मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल कोे प्रेषित करने हेतु उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड संयुक्त मोर्चा की ओर से ज्ञापन प्रेषित किए गए।

Bharat Scout Guide election news  : बैठक में निर्णय लिया गया कि उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड संयुक्त मोर्चा की ओर से उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड संस्था बचाओं अभियान चलाकर उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड की मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल एवं उप मुख्य संरक्षक मुख्यमंत्री, भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के अध्यक्ष अनिल जैन, सासंद के साथ ही लखनऊ के सासंद राजनाथ सिंह, गृहमंत्री भारत सरकार, कौशल किशोर, राज्य मंत्री, भारत सरकार सहित उत्तर प्रदेश से सांसदगण, मंत्रीगण, सदस्य विधान सभा एवं सदस्य विधान परिषद को ज्ञापन प्रेषित कर “स्काउट/गाइड संस्था बचाओ” सम्बन्धी ज्ञापन की मांगों पर आवश्यक कार्यवाही की मांग की जाएगी।

latest education News : संयुक्त मोर्चा की प्रमुख मांगों में पूर्व मुख्यायुक्त डा0 प्रभात कुमार के दबाव में मुख्यायुक्त के प्रत्याशी डा0 महेन्द्र देव के वैध नामांकन को निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्गत किए जाने के बावजूद डा0 महेन्द्र देव के वैधता प्रमाण पत्र को षड्यंत्रपूर्वक निरस्त कराकर डा0 प्रभात कुमार को निविरोध मुख्यायुक्त निर्वाचित घोषित किए जाने की उच्चस्तरीय जांच कराकर नियमानुसार निर्वाचन कराये जाने, पूर्व मुख्यायुक्त डा0 प्रभात कुमार के कार्यकाल में किए गए भ्रष्टाचार, बेतहाशा शुल्क वृद्धि, माध्यमिक शिक्षा अधिनियम की धारा 7 सी का उल्लघंन कर बी0एस0जी0 ज्ञान प्रतियोगिता एवं बेस्ट कैडेट रैली के नाम पर की जा रही रू0 100/- प्रति छात्र वसूली आदि की उच्चस्तरीय जांच कराकर दण्डात्मक कार्यावाही किए जाने की मांगें सम्मिलित है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि न्याय मिलने तक प्रदेश में स्काउट/गाइड गतिविधियां संचालित नहीं की जाएगी। भविष्य में संघर्ष कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक श्री निवास शुक्ल को अधिकृत किया गया वे वरिष्ठ पदाधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक निर्णय लेंगे।

बैठक में यह वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित 

education News today : बैठक में प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक श्री निवास शुक्ल माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से प्रदेशीय उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, प्रधानाचार्य परिषद की ओर से प्रदेश महामंत्री डा0 रवीन्द्र त्रिपाठी, संरक्षक तेज प्रताप सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री राम सुन्दर पाण्डेय, माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) की ओर से महामंत्री भगवान शंकर त्रिवेदी, राजकीय शिक्षक संघ की ओर से महामंत्री सत्य शंकर मिश्र, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से प्रादेशिक उपाध्यक्ष सुधांशु मोहन, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की ओर से अध्यक्ष, लखनऊ सुरेश जायसवाल के अलावा लखनऊ के जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, संयुक्त मंत्री सुमित आजाॅय दास, प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के महानगर अध्यक्ष सन्दीप कुमार, महानगर मंत्री अभय प्रकाश आदि उपस्थित थे।  #Bharat Scout Guide election

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech