- इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्रीमती निशा अवस्थी, सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं सुनील बंजारी , संध्या चतुर्वेदी, सरिता सायशेरा, प्रेम बल्लभ शुक्ला, बसंत पांडे सहित सभी शाला परिवार के सदस्य गण उपस्थित रहे।
बिलासपुर , 16 दिसम्बर । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों विकास खंड बिल्हा ग्रामीण में आज 16 दिसम्बर 2023 को प्रातः काल सभी बच्चों को व्यायाम कराया गया। साथी ही दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार के तहत मांक ड्रिल क्या है, इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है? उसके प्रकार मां दिल के पहले एवं मांक ड्रिल के पहले एवं मांक ड्रिल दौरान क्या-क्या करना चाहिए उसे संस्था प्रमुख श्रीमती निशा अवस्थी द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया।
Latest Bilaspur news : मांक ड्रिल ऐसा प्रक्रिया है जो किसी भी व्यक्ति या संस्था को आपदा से जुड़ी हुई तैयारी एवं प्रतिक्रिया के लिए सुनिश्चित और मजबूत करता है यह इस दो प्रकार से किया जा सकता है 1—घोषित मांक ड्रिल 2—- अघोषित मांक- ड्रिल। शाला में प्रत्येक शनिवार शासन के निर्देशानुसार माह के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। ड्रॉप , कवर, होल्ड आन का का अभ्यास बच्चों से कराया गया। विभिन्न आपदाओं के आने पर क्या क्या करना चाहिए बताया गया जिससे साला परिवार एवं समुदाय के लोगों को जागरूक किया जा सके।
#Bilaspurnews : साथ ही आज बस्तविहीन शनिवार में फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया । जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । बच्चों ने महात्मा गांधी, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, परी, सावित्रीबाई फुले, कृष्णा, राधा, गोपी, छत्तीसगढ़ महतारी, शिक्षिका, बार्बी डॉल, सूर्यमुखी, दुर्गा माता आदि विभिन्न वेशभुषा में आए हुए थे इस प्रकार सभी बच्चों ने शनिवार को आनंदमय बनाया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सुनील बंजारी , संध्या चतुर्वेदी, सरिता सायशेरा, प्रेम बल्लभ शुक्ला, बसंत पांडे सहित सभी शाला परिवार के सदस्य गण उपस्थित रहे।