- प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशिषा श्रीवास्तव ने शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन करके कार्यक्रमों को प्रभावशाली बनाया।
लखनऊ, 12 दिसंबर। campussamachar.com, वैदिक कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गणेशगंज (Vaidik Kanya inter college lucknow ) में भारत भारतीय भाषा उत्सव के आयोजन के क्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं की गई . जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ( Rakeh kumar Dios lucknow) के निर्देश पर इस अवसर पर विद्यालय (Vaidik Kanya inter college lucknow ) में सांकेतिक प्रदर्शनी में स्लोगन प्रतियोगिता कविता पाठ , निबंध, प्रतियोगिता एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में अभिवादन आदि कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। #luckownews
इन कार्यक्रमों के आयोजन में विद्यालय (Vaidik Kanya inter college lucknow ) की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशिषा श्रीवास्तव ने शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन करके कार्यक्रमों को प्रभावशाली बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के बीच सभी छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और भारतीय भाषा के उत्सव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। #Vaidik Kanya inter college lucknow