लखनऊ , 6 दिसंबर । campussamachar.com, सोहनलाल बालिका इंटर कालेज राजेन्द्र नगर लखनऊ ( Sohanlal Balika Inter College Lucknow ) में आज 6 दिसंबर 2023 को भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का 67वां परिनिर्वाण दिवस ( Bhimrao Ambedkar Death Anniversary) मनाया गया।
Lucknow education News : इस अवसर पर सोहनलाल बालिका इंटर कालेज राजेन्द्र नगर लखनऊ ( Sohanlal Balika Inter College Lucknow ) के प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार मौर्य एवं प्रधानाचार्या डॉ अर्चना पाठक द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए बाबा साहेब ( Bhimrao Ambedkar ) के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। #Bhimrao Ambedkar Death Anniversary: