Breaking News

जीवन मंत्र ……साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुभाय…कर्मों का फल भी मिलना तय है, हम सब…

आज तिथि ५१२५/ ०८-०२-०८/ ०३ युगाब्द ५१२५/ कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी, मंगलवार शुभ व मंगलमय हो..

युगाब्द (कलियुग) – ५१२५
कार्तिक (पूर्णिमांत मार्गशीर्ष) – आठवां महीना
कृष्ण – दूसरा पक्ष
तिथि – अष्टमी ( ०८ वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( ०३ रा वार/दिन )

साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुभाय ।
सार-सार को गहि रहै, थोथा देई उड़ाय ।।

✍️ भविष्य में मेरे साथ मेरे परिवार को कोई दिक्कत न हो, मनुष्य अधिक से अधिक संग्रह कर लेना चाहता है फिर चाहे वस्तु हो या पैसा ।
✍️ संग्रह करने का स्वभाव/आदत होने के कारण कूड़ा-कचरा, अनावश्यक चीजें भी खूब इकट्ठा करता रहता है ।
✍️ इसी आदत के कारण सोच/ विचारों में भी गंदगी इकट्ठा करता रहता है ।
✍️ अधिकांशतः हमारे विचार ही कर्म में परिवर्तित होते हैं ।और कर्मों का फल भी मिलना तय है, हम सब जानते हैं ।

आज तिथि ५१२५/ ०८-०२-०८/ ०३ युगाब्द ५१२५/ कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी, मंगलवार की पावन मंगल बेला में, सूप की भाँति सिर्फ अच्छाईयों के संग्रह से स्वयं को संकल्पित करते हुए, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”। campussamachar.com,
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
व्यस्त रहेंगे -तो मस्त रहेंगे
मस्त रहेंगे- तो स्वस्थ रहेंगे

 

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech