बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर प्रशासन Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya(formerly Bilaspur Vishwavidyalaya) ने विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग एवं अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबंध शासकीय एवं अशासकीय (गैर प्रतिबंधित महाविद्यालय) में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश इस नियमित परीक्षार्थियों (जो Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya(formerly Bilaspur Vishwavidyalaya) की परीक्षा में प्रथम बार सम्मिलित हुए) हेतु Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya(formerly Bilaspur Vishwavidyalaya के पोर्टल के माध्यम से नामांकन आवेदन इनरोलमेंट फॉर्म एवं नामांकन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान की तिथि तय कर दी है। ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 17 सितंबर तय की गई है।
Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya(formerly Bilaspur Vishwavidyalaya प्रशासन ने कहा है कि छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन भरे भरे गए नामांकन आवेदनों की हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालयों शिक्षण विभाग में जमा करने की तिथि एवं छात्रों से प्राप्त ऑनलाइन नामांकन आवेदनों की हार्ड कॉपी महाविद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya(formerly Bilaspur Vishwavidyalay) परीक्षा विभाग में जमा करने की तिथि प्रथक से जारी की जाएगी।
Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya(formerly Bilaspur Vishwavidyalaya ने कहा है कि नियमित छात्र-छात्राओं का नामांकन आवेदन भरा जाना महाविद्यालयों की जिम्मेदारी होगी साथ ही छात्र-छात्राओं को विशेष रुप से सूचित किया जाता है कि नामांकन आवेदन भरते समय यूजर आईडी पासवर्ड हेतु एक मोबाइल नंबर से एक ही नामांकन आवेदन किया किया जा सकेगा अत: दूसरे का मोबाइल वह ईमेल आईडी बिल्कुल दर्ज न कराएं ।
इतना ही नहीं यह भी निर्देश जारी किया है कि महाविद्यालय शिक्षण विभाग को संबंधित विषय पाठ्यक्रम के अनुसार Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya(formerly Bilaspur Vishwavidyalaya से संबद्धता, प्राप्त सीट संख्या के अनुसार ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इसलिए महाविद्यालय का विशेष ध्यान रखें नामांकन आवेदनों के अन्वेषण अग्रेषण के लिए नामांकन शुल्क के अतिरिक्त अग्रेषण शुल्क प्रथक से महाविद्यालय शिक्षण विभाग द्वारा नहीं लिया जाएगा
यह भी निर्देश है कि नामांकन आवेदन के अग्रेषण से पूर्व संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि संबंधित छात्र छात्रा संबंधित कक्षा परीक्षा में सम्मिलित होने की न्यूनतम न्यूनतम हड़ताल को पूर्ण करते हैं नामांकन आवेदन में किसी तरह की छुट्टी होने पर संपूर्ण जवाबदारी संबंधित छात्र-छात्रा एवं अग्रेषण करता अधिकारी की होगी।