Breaking News

Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow :बीएसएनवी पीजी कॉलेज में भाषण पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित, शिक्षकों ने निभाई जज की भूमिका

  • यह कार्यक्रम महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर संजय मिश्रा और रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डी के गुप्ता के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ ।
  • प्रोफेसर डी के गुप्ता ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अगली प्रतियोगिता के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

लखनऊ , 22 नवंबर । campussamachar.com,  सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत बीएसएनवी पीजी कॉलेज ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow)  में  20 नवंबर 2023 को भाषण,  पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें  पोस्टर प्रतियोगिता को जज करने के लिए डॉ अमृता सिंह, मिस्टर सुमित मौलिखि एवं डॉ अजीत सिंह नियुक्त किए गए थे ।  भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर रितु सांगवान एवं डॉक्टर साधना सिंह और क्विज प्रतियोगिता में डॉक्टर ललित प्रकाश गुप्ता, डॉक्टर अभिषेक उपाध्याय,डॉक्टर स्नेह प्रताप सिंह एवं डॉ प्रीति पंत ने जज के रूप में निर्णायक भूमिका अदा की। #KKV college


lucknow news today : भाषण प्रतियोगिता में अंजलि साहू ने प्रथम स्थान संजना ने द्वितीय स्थान और शशिकांत गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पोस्टर प्रतियोगिता में अनुराधा यादव को प्रथम स्थान,जया प्रधान को द्वितीय स्थान और नाजिया खान को तृतीय स्थान मिला वहीं क्विज़ प्रतियोगिता में शुभम वाजपेई ने प्रथम स्थान हर्षित मिश्रा ने द्वितीय स्थान और अंशिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । यह पूरी प्रतियोगिता महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर संजय मिश्रा और रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डी के गुप्ता के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ । अंत में प्रोफेसर डी के गुप्ता ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अगली प्रतियोगिता के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।#Bsnv PG college lucknow

 

 

 

अपने स्कूल/ कालेज,  शिक्षक और शिक्षा से जुड़ें समाचार इस वाट्सएप नंबर पर भेजें
95545 01312
Please like, share & Subscribe to Our Channel-  campussamachar.com

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech