- कालेज के बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा बुशरा परवीन ने kalari payatu के उर्मि शील्ड में काँस्य पदक प्राप्त करके खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज का नाम रोशन किया है।
लखनऊ , 22 नवंबर । campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ ( khun khun ji girls degree college lucknow) के बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा बुशरा परवीन ने खेल की दुनिया में बड़ी उपलब्धि हासिल की है । इस उपलब्धि पर पूरे कालेज को नाज हो रहा है । खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ ( khun khun ji girls degree college lucknow) की प्राचार्य अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) ने बताया कि गोवा में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ ( khun khun ji girls degree college lucknow) के बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा बुशरा परवीन ने kalari payatu के उर्मि शील्ड में काँस्य पदक प्राप्त करके खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज का नाम रोशन किया है।
lucknow education news : बुशरा मिक्स मार्शल आर्ट की फाइटर है अर्थात् वो किसी एक गेम की नहीं बल्कि कई गेम्स की खिलाडी है। गोवा से पहले भी बुशरा ने मध्यप्रदेश में Mauy Thai में स्वर्ण पदक, लखनऊ वोविनाम खेल में सिल्वर मेडल, गाजियाबाद स्टेट लेवल 17 के किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल, लखनऊ M. M.A में काँस्य आदि कई पदक प्राप्त किये है।
अपने कालेज, शिक्षक और शिक्षा से जुड़ें समाचार इस वाट्सएप नबर पर भेजें
95545 01312
Please like, share & Subscribe to Our Channel- campussamachar.com