लखनऊ, 21 नवंबर । campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ ( LUSU ) के पूर्व उपाध्यक्ष स्मृतिशेष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह”ज्ञानू”जी की 32 वी पुण्यतिथि और केकेसी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष (1992) स्मृतिशेष रवि भूषण”राजन” जी की श्रद्धांजलि सभा लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन के प्रांगण में कल 22 नवंबर 2023, समय-10 प्रातः,दिन-बुधवार को आयोजित किया जा रहा है ।
Lucknow University news : यह जानकारी अनिल सिंह बीरू पूर्व महामंत्री लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री अनिल सिंह बीरू ने दी है ।