Breaking News

Old pension scheme : पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों में दिखाई पड़ रहा वोट फ़ॉर ओ0पी0एस0 का असर-यश राठौर

  • अटेवा-पेंशन बचाओ मंच द्वारा आज 14 नवंबर 2023 को एक मोहल्ला बैठक का आयोजन सिद्धार्थ नगर खदरी मडियाँव, लखनऊ में किया गया ।मुख्य वक्ता अटेवा के मंडलीय मंत्री यश कुमार राठौर रहे ।  

लखनऊ, 14 नवंबर । campussamachar.com,  अटेवा-पेंशन बचाओ मंच द्वारा आज 14 नवंबर 2023 को एक मोहल्ला बैठक का आयोजन श्री भरत अवस्थी जी के आवास सिद्धार्थ नगर खदरी मडियाँव, लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिव गोविंद वर्मा जी ने किया। बैठक को संबोधित करते अटेवा के मंडलीय मंत्री यश कुमार राठौर ने कहा 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में हुई पेंशन शंखनाद महारैली का असर पांच राज्यो में हो रहे विधानसभा चुनावों में दिखाई देगा क्योकि NMOPS/अटेवा द्वारा वोट फ़ॉर ओ0पी0एस0 अभियान चलाया जा रहा है। #vote for ops

restore old pension : अटेवा लखनऊ के जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मोहल्ला मीटिंग के द्वारा प्रत्येक शिक्षक, कर्मचारी को जागरूक किया जा रहा है। मोहल्ला मीटिंग से कर्मचारियों और शिक्षकों पुरानी पेंशन के लिये जागरूकता बढ़ाने के साथ ही निजीकरण के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया जा रहा है।#vote for ops

atewa News : बैठक में मुख्य रूप से मंडल संगठन मंत्री श्री यश कुमार राठौर, डॉ0 सविता लाल पाल, भरत अवस्थी,धीरेंद्र कुमार शर्मा, अभय शुक्ला, रमेश पाल, संतोष कुमार विश्वकर्मा, शिव गोविंद वर्मा, डॉ0 हिमांशु पांडेय, राघव शुक्ला, आशुतोष पांडेय, रोहित डे, विशेष मिश्रा, नवनीत मिश्रा, आकाश सिंह चौहान, आदि उपस्थित रहे।#vote for ops

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech