Breaking News

Bilaspur News : सुंदरकांड के 66वें मानस पाठ का आयोजन … संस्कृति व संस्कार ही धर्म ध्वजा के वाहक – सत्यनारायण

  • आज बिलासपुर के 27 खोली में पारंपरिक तरीके से सनातन संस्कृति व संस्कार से ओतप्रोत सुंदरकांड के 66वे मानस पाठ ने गदगद कर दिया।

बिलासपुर, 29 अक्तूबर । campussamachar.com,  सनातन तरीके से सतत 66वे सुंदरकांड आयोजन में शामिल शुभमविहार के वरिष्ठ नागरिकों सत्यनारायण पांडेय, एम एल बरसैया, हरिशंकर प्यासी, आर पी मिश्रा, सुरेंद्र दुबे ने बताया कि सामान्यतः मैकाले की कुटिल शिक्षा पध्दति से शिक्षित जनसामान्य वास्तविक हिंदू संस्कृति व संस्कार दीप प्रज्ज्वलन, ईश आराधना, भजन गायन को भूल विदेशी संस्कृति का अंधानुकरण में भूल गए हैं। लेकिन आज 27 खोली में पारंपरिक तरीके से सनातन संस्कृति व संस्कार से ओतप्रोत सुंदरकांड के 66वे मानस पाठ ने गदगद कर दिया। उन्होंने समस्त जागरूक, धर्मंनिष्ठ, देशभक्तों विशेष कर माताओं-बहनों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को संस्कार देने हेतु कम से कम प्रतिदिन एकबार तथा सप्ताह में एकबार सामूहिक हनुमानचालीसा पढ़ने की आदतें अवश्य ही डाले।

bilaspur news today : बच्चों को आदर्श के रूप में श्रीराम, श्री हनुमान व स्वतंत्रता संग्राम के वीरो को बनाये। तभी वे एक आदर्श नागरिक बनेंगे तथा हमारा राष्ट्र अखंड रहेगा। इस सुअवसर पर शुभमविहार मानस मंडली के प्रेणता श्री सत्यनारायण पांडेय ने बताया कि जब उन्होंने सतत साप्ताहिक सुंदरकांड का संकल्प लिया था। तब उन्होंने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की थी कि प्रभु कम से कम 52 श्रद्धालुओं के मन मे अपने अपने घरों में सुंदरकांड करवाने की प्रेरणा अवश्य ही जाग्रत करना, ताकि उनका संकल्प पूर्ण हो सके।

bilaspur latest news : प्रभुराम की ऐसी कृपा हुई कि आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को 66वां पाठ वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद  सुश्री सुनीता मानिकपुरी के कार्यालय पर सतत सुंदरकांड का आध्यात्मिक पाठ होना इस बात का द्योतक हैं कि जब तक रामजी की कृपा नहीं हो तब तक जहां लोग सालों साल सुंदरकांड का पाठ नही करवा पाते है। वहीं वार्ड नम्बर 15 वाले इतने भाग्यवान हैं कि लगातार 66वां पाठ कर प्रभु कृपा के पात्र बनने जा रहे हैं। अवश्य ही यहां संतजनों का निवास हैं। होइहि सोइ जो राम रचि राखा ।

देखें VIDEO 

campus news : 66 वे सुंदरकांड का पाठ में शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री आख़िलानन्द पांडेय, जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष श्री ललित अग्रवाल, राजेश शर्मा, एम एल बरसैया, सत्यनारायण पांडेय, नरेंद्र गोपाल, आर पी मिश्रा, सुरेंद्र दुबे, ईश्वर तिवारी, राजेश शर्मा, राजमोहन मिश्रा, प्रमोद अवस्थी, राजेश शुक्ला, नरेश नायडू पूर्व पार्षद अजीत सिंह भोगल विजय नारायण मिश्रा राकेश चंद्राकर शरद राव की मोटे सुभाष तिवारी श्रद्धा तिवारी लाली शर्मा दमयंती दीवान शर्मा आंटी विभा वर्मा नमन खेड़िया श्वेता पांडे लक्ष्मी साहू शीला श्रीवास संजीव नायडू , सुलेखा शर्मा प्रेमलता शर्मा पुष्पेंद्र दास महंत सुरेश कौशिक ज्योति गुप्ता पूनम सिंह प्रकाश गोयल प्रशांत नायडू रविंद्र पंछी चरण सिंह सेहरा  सहित सैकड़ो की सँख्या में श्रद्धालुओं मातृशक्तिओ  ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech