Breaking News

khun khun ji girls degree college lucknow : मिशन शक्ति अभियान 4.0…छात्राओं को किया गया जागरूक, प्राचार्य प्रोफेसर अंशु केडिया ने किया मार्गदर्शन

  •  महिला हेल्पलाइन नंबर 112 तथा 1090 के उपयोग एवं महत्व से भी परिचित करवाया गया ।

लखनऊ, 17 अक्तूबर । campussamachar.com,  खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज ( khun khun ji girls degree college ) में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS ) की छात्राओं हेतु मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत  आज 17 अक्तूबर 2023 को महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें चौक थाने की महिला पुलिसकर्मियों दामिनी सिंह तथा अन्य द्वारा छात्राओं को छेड़छाड़, स्टॉकिंग या अन्य किसी प्रकार के शारीरिक व मानसिक शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

lucknow latest news : साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 112 तथा 1090 के उपयोग एवं महत्व से भी परिचित करवाया गया । सभी कार्यक्रम महाविद्यालय khun khun ji girls degree college,  की प्राचार्य अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow )  के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम संपादित करने में  डॉ अनामिका सिंह, डा रुचि यादव एवं डॉ सुनीता यादव द्वारा सहयोग किया गया ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech