बिलासपुर, 13 अक्तूबर । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसो संकुल -पौसरा मे गत दिवस 12 अक्तूबर 2023 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संस्था प्रमुख निशा अवस्थी ने मतदाताको मतदान के प्रति जागृत करने के संबंध में बच्चे से विस्तृत चर्चा की।
CG Assembly Election 2023 : निशा अवस्थी ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का लोकतंत्र में विशेष महत्व है। बच्चे एक दूसरे का हाथ पकड़ कर गोल घेरे के अंदर लाइन से खड़े होकर अंग्रेजी का Vote बनाते हैं। फिर उन्हें, समझाते हुए कितनी उम्र में वोट डालने चाहिए। अपने परिवार के लोगो एवं ग्राम वासियों को मतदान के लिए प्रेरित करना।