- रायपुर एम्स के चिकित्सिक डॉ. आकांक्षा साहू गायनोलॉजिस्ट एम्स और डॉ. यशश्वी साहू की टीम लगातार लोगों के बीच सेवा भाव से कार्य कर रहें हैं ।
बिलासपुर, 10 अक्तूबर । campussamachar.com, बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा के तत्वाधान में सर्व समाज प्रमुखों का सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम भरारी में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक और बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा के संस्थापक क्रांति साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि स्वस्थ समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव है आज उपस्थित विभिन्न समाज के प्रमुख अपने-अपने समाज के प्रगति के लिए बेहतर कार्य कर रहें हैं। सभी समाज के प्रमुखों ने क्रांति साहू के “गढ़बो नवा बेलतरा अभियान” की खूब प्रशंसा की और उनके लक्ष्य के प्राप्ति और उज्ज्वल भविष्य हेतु खूब आशीर्वाद प्रदान किया।
beltara news : इसके साथ ही ग्राम पंचायत भरारी में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान और विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ । जन सेवा के क्षेत्र में क्रांति साहू के द्वारा पिछले कई वर्ष से अग्रणी भूमिका निभाई जा रही हैं और वर्तमान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान और वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है इसके अलावा रक्तदान शिविर और “निजात” कार्यक्रम के द्वारा नशा मुक्ति अभियान में भागीदारी सुनिश्चित कराई जा रही है।
इन विद्यार्थियों और वरिष्ठ जनों का हुआ सम्मान:
cg news : अनिशा पाण्डेय,नेहा साहू,भावना शुक्ला, निहारिका धीवर,अंकिता साहू,प्राची सूर्यवंशी, शालनी सूर्या के साथ ही समाज प्रमुखों में सूरज देवी(सरपंच)जनक भारती(उपसरपंच)रामकुमार साहू गोविंद साहू,डॉ. प्रदीप शुक्ला(अध्यक्ष ब्राम्हण समाज) गंगा राम सूर्यवंशी(पूर्व जनपद सदस्य) देवीलाल(पूर्व सरपंच) दीनबंधु कौशिक(शिक्षक)गौतम साहू(उपसरपंच प्रतिनिधि) जमुना कश्यप,नीरज पाण्डेय, विजय पाण्डेय,सुशील धीवर,संजय,संतोष यादव आदि का सम्मान किया गया।🥇🥇
bilaspur news : क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से रोगियों का निशुल्क ईलाज के साथ दवाई वितरण किया जा रहा है । इस कार्य हेतु रायपुर एम्स के चिकित्सिका डॉ. आकांक्षा साहू गायनोलॉजिस्ट एम्स और डॉ. यशश्वी साहू की टीम लगातार लोगों के बीच पहुच कर सेवा भाव से कार्य कर रहें हैं । भीषण गर्मी में प्रारंभ हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर बिना रुके जारी है और अब तक हजारों के तादाद में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।