बिलासपुर, 8 अक्तूबर । campussamachar.com, जिला शिक्षा अधिकारी (DEO ) जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जगदीश शास्त्री का बुकें भेट कर प्रधान पाठक सुनील धृतलहरे, प्रधान पाठक संतोष रोहिणी, प्रधान पाठक लोर्ड सनेही प्रधान पाठक सुषमा खुंटे शिक्षक राजेश्वरी वाकरे, अर्चना अनुरागी शिक्षक टी.डी.महिलांगे, शिक्षक सुपेत मरावी अशोक मसराम प्रधान पाठक रोहनी कुमार यादव , बाल सिंह पवार , प्रधान पाठक शिव शंकर पैकरा आदि शिक्षकों ने स्वागत किया ।
यह भी पढ़ें : #Janjgir Champa News : शिकसा कला व संस्कृति का कर रहा संर्वधन : टीकाराम सारथी
छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ पेंड्रा जिला के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार लहरे के नेतृत्व में नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) पेंड्रा का गुलदस्ता लेकर सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर की ओर से मोबाइल फोन के माध्यम से उन्हें बधाई दी गई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई।