Breaking News

Bilaspur news : निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के साथ प्रतिभावान विद्यार्थियों का भी हुआ सम्मान

बिलासपुर, 7 सितंबर ।  campussamachar.com,  बेलतरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान, विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन बेलतरा संकल्प सेवा यात्रा के संचालक और समाजसेवी क्रांति साहू के द्वारा किया गया । जन सेवा के क्षेत्र में क्रांति साहू के द्वारा पिछले कई वर्ष से अग्रणी भूमिका निभाई जा रही हैं और वर्तमान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान और वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है इसके अलावा रक्तदान शिविर और “निजात” कार्यक्रम के द्वारा नशा मुक्ति अभियान में भागीदारी सुनिश्चित कराई जा रही है।

इन विद्यार्थियों का हुआ सम्मान:
cg news : जागृति, ओमप्रकाश, अर्चना,गरिमा,हेमपुष्पा, लक्की, निखिल,विनय,देवराज, प्रियांजली, शिवशंकर, सौरभ, लवदास, कुश,हेमंत, सुशांत मनीषा, सिमरन, अद्वितीय, यामिनी,विद्या, चंद्रप्रभा आदि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।  विदित हो कि संकल्प क्रांतिसेवा बेलतरा के संस्थापक क्रांति साहू जो कि पिछले कई वर्षों से सामाजिक सेवा के कार्यों में सक्रियता से कार्यरत हैं उनके द्वारा समाज के उत्थान और जन सेवा के क्षेत्र में हमेशा अच्छी पहल की जाती है और समाज के पिछड़े और वंचितों के उत्थान और समस्याओं को दूर करने का समुचित प्रयास किया जाता रहा है इसी कड़ी में पिछले कई महीनों से क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर निःशुल्क शिविरों के द्वारा जन सेवा का कार्य किया जा रहा है इनके द्वारा न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना बल्कि बच्चों को पौधा भेंट कर उचित देखभाल हेतु शपथ दिलाया गया।

bilaspur news today : क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से रोगियों का निशुल्क ईलाज के साथ दवाई वितरण किया जा रहा है इस कार्य हेतु रायपुर एम्स के चिकित्सिका डॉ. आकांक्षा साहू गायनोलॉजिस्ट एम्स और डॉ. यशश्वी साहू की टीम लगातार लोगों के बीच पहुच कर सेवा भाव से कार्य कर रहें हैं भीषण गर्मी में प्रारंभ हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अब बरसात में भी बिना रुके जारी है और हजारों के तादाद में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

यह भी पढ़ें : guru ghasidas university bilaspur : GGU में राजभाषा पखवाड़ा का हुआ भव्य शुभारंभ, 14 सितंबर तक होंगे विविध आयोजन

bilaspur news : कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सौखी लाल कस्तूरिया,संजय यादव शैक्षिक समन्वयक, अर्चना तिवारी मैडम,हरबंश जी,प्रियांशु साहू,शरद,निखिल, छोटू,सुभाष,गोपाल यादव,ममता भोई,रवि यादव कमल,मोहन,मनीष प्रेमी, निक्कू इत्यादि के साथ ही बड़ी संख्या में जन मानस की गरिमामयी उपस्थित रही

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech