Breaking News

bahraich : BDO शिवपुर का ट्रांसफर करने की मांग को लेकर प्रधान संगठन ने दिया धरना, आश्वासन पर किया खत्म लेकिन दी यह धमकी

  • जिला संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , प्रवक्ता सूरज शुक्ल ने बताया कि BDO Shivpur को न हटाये जाने पर 6 सितंबर से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

बहराइच, 24 अगस्त . campussamachar.com,  अखिल भारतीय प्रधान संगठन के तत्वावधान में आज 24 अगस्त को शिव पुर विकासखंड परिसर सननिकट धरना प्रदर्शन कर शिव पुर विकासखंड के खंड विकास अधिकारी (BDO Shivpur) के तत्काल स्थानांतरण व उनके भ्रष्ट आचरण की जांचोपरांत प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई । धरने मे इलाकाई प्रधानगण के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

bahraich news : अखिल भारतीय प्रधान संगठन के महामंत्री सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ बुल्लू सिंह ने आयोजित धरने का नेतृत्व करते हुए बताया कि  बीते दिवस जल जीवन मिशन शक्ति योजना के तहत प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे ब्लॉक प्रमुख के अलावा नानपारा विधायक भी मौजूद थे।

Bahraich Samachar : खण्ड विकास अधिकारी (BDO Shivpur) की अकर्मण्यता  तथा आयोजित बैठक की अनदेखी किये जाने के चलते प्रधान संगठन ने आक्रोश जता कर खण्ड विकास अधिकारी (BDO Shivpur)  के भ्रष्ट आचरण की जांच व उनके तत्काल स्थानांतरण की मांग की गई थी मांगे न पूरी होने पर प्रधान संगठन ने जिला प्रशासन को धरना आयोजित करने की बात से भी अवगत करवाते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौपा था लेकिन BDO Shivpur के स्थानांतरित न होने से आक्रोशित ग्राम प्रधान संगठन ने आज धरना दिया।

Bahraich News In Hindi : प्रधान संगठन , ब्लॉक प्रमुख शिव राम याज्ञसेनी व नानपारा विधायक राम निवास वर्मा ने प्रधान संगठन से वार्ता कर अवगत करवाया कि BDO Shivpur  के स्थानांतरण के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता हो चुकी है।  शीघ्र ही स्थानांतरण हो जाएगा और उनके भ्रष्ट आचरण की भी जांच होगी।  इस बात से सहमत होकर प्रधान संगठन ने तत्कालिक धरना समाप्त कर दिया ।

Bahraich Latest News : जिला संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , प्रवक्ता सूरज शुक्ल ने बताया कि BDO Shivpur को न हटाये जाने पर 6 सितंबर से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना का संचालन कोषाध्यक्ष गुलाम वारिस ने किया। धरने में प्रमुख रूप से प्रधानगण कमलेश कुमार , सिराज , आनंद कुमार , फूलमती , वीरेन्द्र कुमार , वारिस अली , शेर अली , मीरा देवी , नफ़ीस अहमद , मीना , अजय कुमार , उमेश कुमार , रफ़ीक , अर्पित याज्ञसेनी , अनिल मौर्य , सैफ अली व उषा देवी आदि लोग शामिल रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech