- कानपुर में NMOPS रेलवे,आर्डिनेंस के सयुंक्त अधिवेशन में दहाड़े आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु
लखनऊ, 20 अगस्त । campussamachar.com, आज नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम और फ्रंट अगेंस्ट NPS इन रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन कानपुर के टाटमिल के रेलवे सभागार में आयोजित किया गया । महासम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु ने संबोधित करते हुए सरकार की NPS और निजीकरण के खिलाफ नीतियों पर घेरा । विजय बन्धु ने कहा निजीकरण गरीब मध्यमवर्गीय भारतीय जनता के खिलाफ अमीरों का षड्यंत्र है अगर इसके खिलाफ लड़ा नहीं गया तो एक बहुत बड़ी आबादी के पढ़े लिखे युवाओं को सरकारी नौकरियां तक नहीं मिलेंगी । NPS पेंशन के निजीकरण का ही परिणाम है। जिसके खामियाजा आज आम लोंगो को भुगतने पड़ रहे हैं।
निजीकरण के खिलाफ आज लड़ने की जरूरत है
Old pension scheme : 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित पेंशन शंखनाद रैली में भारी संख्या में पहुँचने की अपील करते हुए उन्होनें कहा अगर बुढापे में वृद्धाश्रम नहीं जाना है, इसलिए दिल्ली पहुंचे । पूरे देश से लाखों की संख्या में पेंशन विहीन दिल्ली पहुंचेंगे ।
NMOPS इन रेलवे के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा ज्यादा से ज्यादा संख्या में रेलवे के साथी 1 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचे । राष्ट्रीय आंदोलन के आर्डिनेंस के संयोजक प्रेमसागर ने सरकार को गलत नीतियों पर सरकार की नीति और नियति पर सवाल खड़े करते हुए 1 अक्टूबर को दिल्ली चलने का आवाहन किया गया। सम्मेलन का सफल संचालन रथयात्रा में सहयात्री रहे डॉ0 कमल उसरी द्वारा किया गया । सम्मेलन को राजेंद्र पाल जी द्वारा भी सम्बोधित किया ।
atewa news : अटेवा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोशलमीडिया का आंदोलन के हित अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील की । अटेवा के प्रदेश पदाधिकारी संग़ठन मंत्री रजत यादव , प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य ,आई टी सेल प्रदेश प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान, प्रदेश महिला मोर्चा की सहप्रभारी ज्योतिशिखा मिश्रा, अंशु सिंह ,विधिक सलाहकार नरेंद्र यादव,संयुक्त मंत्री अखिलेश यादव मौजूद रहे। महासम्मेलन में अटेवा कानपुर नगर ,कानपुर देहात,जालौन , औरैया,इटावा फतेहपुर से पदाधिकारियों ने शिरकत किया मण्डल अध्यक्ष कानपुर पंकज संखवार, मंत्री यतीन्द्र शर्मा महासम्मेलन जिला संयोजकों में नीरज तिवारी कानपुर नगर प्रदीप यादव कानपुर देहात, अजय निरंजन जालौन ,अमन यादव औरैया, जिला महामंत्री हरवेंद्र यादव जालौन, प्रताप भानु सिंह गौर आदि अटेवियन्स मौजूद रहे। कानपुर नगर से बड़ी संख्या में मातृशक्तियों की उपस्थिति रही प्रमुख रूप से अंजना वाजपेयी जी के द्वारा सरकार को चेताते हुए एक आवाहन गीत प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में कई NGO ,कई अन्य विभागों के कर्मचारी गण भी उपस्तिथ रहे ।