Breaking News

Independence Day 2023 : शास उच्च. और पूर्व माध्य. शाला दगोरी में धूमधाम से मना आजादी का पर्व, बच्चों को मिले मेडल

  • इस पुनीत कार्यक्रम बैठक की भव्यता ,शाला व कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था के लिए बच्चों और प्रधान पाठक बी एल बघेल , शिक्षक  आशीष कटकवार , संगीता कौशिक, सदन लाल पैकरा , हायर सेकंडरी के समस्त शिक्षकों व स्टाफ की महती भूमिका रही।

बिलासपुर, 18 अगस्त । आजादी की 76 वीं वर्ष गांठ के पावन पर्व पर शास उच्च. और पूर्व माध्य. शाला दगोरी ने सम्मिलित रूप से ध्वजारोहण कार्यक्रम को बड़े ही आनंद के साथ मिलकर मनाया। इस कार्यक्रम में  छात्र छात्राओं और शिक्षकों के साथ साथ ग्राम के मुखिया सरपंच गीता बाई कौशिक   , सामाजिक कार्यकर्ताओं और पालकों ने भी अपनी उपस्थिति दी।

bilaspur news : दोनों ही शालाओं के शाला विकास समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की गरिमामयी उपस्थित रही। बच्चों को भाषण व अन्य गतिविधियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की महत्ता का पुनः बोध हुआ। संकुल प्राचार्य   सी बी एस टेकाम जी के दिशा निर्देशन में इस पावन बेला में CAC   राकेश शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता   दशरथ सन्नाट, जन प्रतिनिधि घनश्याम कौशिक, नंद कुमार सन्नाट, गंगा प्रसाद निर्मलकर, नरेंद्र सन्नाट, शिव शंकर सन्नाट, धनन्जय सन्नाट समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : CG News : इस जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी, यहाँ देखें डिटेल

bilaspur news today : शाला की ओर से विशेष उपलब्धि वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। मिडिल स्कूल दगोरी की ओर से कक्षा में प्रथम आये बच्चों को मेडल प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम समापन के पश्चात बच्चों और ग्राम नागरिकों को विशेष MDM के साथ प्रसाद भी वितरित किया गया।  तत्पश्चात ग्राम नागरिकों का एक महत्वपूर्ण टी टाइम सम्मेलन बैठक आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत शाला व ग्राम विकास की योजनाओं उसके रणनीतियों पर वृहद राजनैतिक चर्चा हुई।

bilaspur education news : इस पुनीत कार्यक्रम बैठक की भव्यता ,शाला व कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था के लिए बच्चों और प्रधान पाठक बी एल बघेल , शिक्षक  आशीष कटकवार , संगीता कौशिक, सदन लाल पैकरा , हायर सेकंडरी के समस्त शिक्षकों व स्टाफ की महती भूमिका रही।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech