Breaking News

lucknow news : लायंस क्लब वसुंधरा के सदस्यों ने खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में रोपे पौधे, प्राचार्या डॉ अंशु केडिया ने कही यह बात

लखनऊ, 19 जुलाई ।  campussamachar.com,  लायंस क्लब वसुंधरा द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए आज दिनांक 19 जुलाई 2023 को खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 45 वृक्ष लगाए गए। जिनमें आंवला, अर्जुन, कनेर, मेहंदी ,गुड़हल, अमरूद आदि सम्मिलित थे।

lucknow university news : इस अवसर पर रीजनल चेयरपर्सन कायनात, जोन चेयरपर्सन सुमिता, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विश्वनाथ चौधरी, प्रेसिडेंट अनीता अग्रवाल, सचिव श्वेता मिश्रा, व कोषाध्यक्ष नीरा भसीन एवं क्लब सदस्य सुधा आभा संतोष व उत्तमा आदि उपस्थित रहे। पेड़ पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा है इसे बचाना इसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है धरती पर पेड़ों और पौधों से ही मनुष्य और अन्य प्रजातियों का अस्तित्व संभव है।

lucknow news in hindi : महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंशु केडिया  ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow )  एवं एनएसएस तथा महाविद्यालय की ग्रीन ऑडिट समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech