- पुणे में आयोजित G- 20 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने किया था निशा अवस्थी ने
- प्रधानपाठिका निशा अवस्थी के खाते में दर्ज हैं कई बड़ी उपलब्धियां
बिलासपुर , 18 जुलाई । campussamachar.com, बेलतरा विधायक रजनीश ठाकुर ने पाठक निशा अवस्थी प्रधानपाठिका जनपद प्राथमिक शाला जलसो को सम्मानित किया । यह सम्मान जून 2023 संकुल केन्द्र -पौसरा में भगवती प्रसाद देवांगन पर प्रधानपाठक मिडिल जलसों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर किया गया था ।
bilaspur news : इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक रजनीश ठाकुर जी , शहरी स्रोत क्रांति कुमार साहू, संकुल प्राचार्य सेमरताल सुनीता शुक्ला , राम गोपाल साहू शैक्षिक समन्वयक साधे लाल पटेल, महिलांगे के द्वारा पूणे में आयोजित G- 20 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने पर,शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं गर्मी में समर कैंप आयोजित करने वाली मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण प्राप्त श्रीमती निशा अवस्थी प्र प्रधानपाठिका जनपद प्राथमिक शाला जलसो को प्रशस्ति पत्र,श्रीफल, पुष्प गुच्छ ,पेन देकर सम्मानित किया गया।