Breaking News

BK shivani visit in bhilai : ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी के कार्यक्रम के लिए भूमि पूजन सम्पन्न 22 जुलाई को होगा कार्यक्रम

ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी

भिलाई, 14 जुलाई। campussamachar.com, अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता तथा मोटिवेशनल स्पीकर अवेकनिंग विथ ब्रह्माकुमारीज की मशहूर हस्ती नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित एंबेसडर ऑफ वर्ल्ड साइकेट्रिस्ट एसोसिएशन ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का कार्यक्रम “गॉड्स पावर मेरे पास” शनिवार 22 जुलाई को बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड, सेंट्रल एवेन्यू सेक्टर 7 में संध्या 6:30 से रहेगा |प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन द्वारा आज विशाल डॉम निर्माण का भूमि पूजन किया गया।

bhilai news in hindi : भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड, सेंट्रल एवेन्यू सेक्टर 7 में डॉम निर्माण के लिए भूमि को जल से शुद्ध कर श्रीफल फोड़कर परमात्मा को याद करने के पश्चात डॉम निर्माण करने वाले भाइयों को तिलक लगाकर विधिवत भूमि पूजन कर उद्घाटन किया ।

bhilai news : ज्ञात हो की शिवानी दीदी अपने सरल एवं दिव्य उद्बोधन से मानव व्यवहार (Human Behaviors) से सम्बंधित विषयों को हर एक मनुष्य के जीवन में घटित होने वाली समस्याओं का सटीक सहज समाधान प्रस्तुत करती हैं।  इस विशाल डॉम को बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए बनाया जायेगा , जिसमे बारिश के समय भी सभी शिवानी दीदी के कार्यक्रम का श्रवण लाभ ले सकेंगे । यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन,सेक्टर-7, भिलाई  कीओर से दी गयी है ।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech