Breaking News

Lucknow education news : 15 जुलाई को DIOS पर धरने को ऐतिहासिक बनाने डा0 आर0पी0 मिश्र की अगुवाई में दो दिवसीय शिक्षक सम्पर्क अभियान शुरू, आज यहाँ किया दौरा

  • प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने कहा कि वर्तमान में सरकार शिक्षक समस्याओं के निस्तारण में उदासीन है, पुरानी पेन्शन बहाली एक अहम मुददा है।
  • आज अमीनाबाद इ0 का0, गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इ0 का0, महिला इ0 का0, खुन-खुन जी गर्ल्स इ0 का0, अमीरूद्दौला इस्लामिया इ0 का0, अग्रसेन इ0 का0 चैक, एम0डी0शुक्ला इ0 का0 एवं लखनऊ इ0 का0 का दौराकर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से सम्पर्क किया।

लखनऊ 08 जुलाई, 2023। campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश व्यापी संघ संघर्ष के अन्तर्गत दिनांक 15 जुलाई, 2023 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित धरने की मांगों के सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र की अगुवाई में दो दिवसीय शिक्षक सम्पर्क अभियान में अमीनाबाद इ0 का0, गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इ0 का0, महिला इ0 का0, खुन-खुन जी गर्ल्स इ0 का0, अमीरूद्दौला इस्लामिया इ0 का0, अग्रसेन इ0 का0 चैक, एम0डी0शुक्ला इ0 का0 एवं लखनऊ इ0 का0 का दौराकर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से सम्पर्क किया।

lucknow news : सम्पर्क अभियान में प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने कहा कि वर्तमान में सरकार शिक्षक समस्याओं के निस्तारण में उदासीन है, पुरानी पेन्शन बहाली एक अहम मुददा है। कई राज्य पुरानी पेन्शन व्यवस्था बहाल कर चुके है किन्तु उत्तर प्रदेश सरकार इसे लागू नहीं कर रही है। वित्त विहीन शिक्षको का समान कार्य के लिए समान वेतन तथा सेवा शर्ते, राजकीय शिक्षकों के समान निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि पुरानी मांगें है जिनकी सरकार पूर्ति नहीं कर रही है। इस लिए संगठन ने चरणबद्व संघर्ष का निर्णय लिया है।

UP News in hindi : दो दिवसीय सम्पर्क अभियान मे प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा0 मीता श्रीवास्तव, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, संघर्ष समिति के संयोजक इनायत उल्लाह खां, संरक्षण समिति के संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संयुक्त मंत्री विनीता श्रीवास्तव आदि सम्मिलित थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech