बिलासपुर, 7 जुलाई । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर 5 सूत्री मांगों को लेकर तहसील शाखा बिल्हा जिला बिलासपुर द्वारा आज चंद्रशेखर यादव ब्लॉक संयोजक बिल्हा के अगुवाई में रैली के रूप में जाकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बिल्हा, एसडीएम साहब की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
bilaspur news : आज के ज्ञापन कार्यक्रम में तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष इंद्रकांत सोलखे सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष संजय कौशिक तामेश्वर सन्नाड पुरेंद्र बरगाह बालेश्वर बंजारे द्वास मरावी देव कुमार मरावी नारायण प्रसाद सांडे भरत लाल बघेल दिलीप बंजारे प्रेमप्रसाद तिवारी अंजोर दास कांत अशोक कांत शिव कुमार जोशी परमेश्वर यादव श्रवण कौशिक नरेश कुर्रे लोचन कौशिक गया प्रसाद धुव संजय तिवारी रामजी चतुर्वेदी पंचराम पटेल गड़हा राम नेताम मनीराम कश्यप समस्त विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे।