Breaking News

korba news : अपने हक के लिए छ.ग.शिक्षक संघ के सिपाही 7 जुलाई के आंदोलन के लिए मैदान में डटे, तेज किया संपर्क अभियान

कोरबा, 5 जुलाई। campussamachar.com,  #छ.ग. शिक्षक संघ कोरबा के जिला,विकासखंड ,तहसील इकाई के सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों की वर्चुअल बैठक  04जुलाई 2023 को संध्याकालीन आयोजित की गई ।जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ,कर्मचारी अधिकारी महासंघ, मंत्रालयीन कर्मचारी संगठन, समस्त कर्मचारी/ शिक्षक संगठन द्वारा शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता, केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट एवं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वेतन विसंगति के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने ,कांग्रेस कमेटी के जन घोषणा पत्र के आधार पर चार स्तरीय वेतनमान एवं अनियमित संविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने ,पुराने पेंशन का लाभ सेवा 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष करने की मांग के समर्थन में 7 जुलाई 2023 को घोषित आंदोलन काम बंद हड़ताल का प्रचार -प्रसार , हड़ताल में शामिल रहने व सामूहिक अवकाश के लिए सतत संपर्क सभी विकासखंड व तहसील के अध्यक्ष अपने-अपने टीम के साथ अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान जिला पदाधिकारियों के सहयोग से डटे हुए हैं एवं सामूहिक अवकाश हेतु निर्धारित प्रपत्र में शिक्षकों /कर्मचारियों से फार्म भरकर जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

cg news in hindi : इस वर्चुअल बैठक में जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया ,संभागीय उपाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर , संभागीय संगठन मंत्री शंकर दयाल साव, सचिव हवेल सिंह अगरिया ,कोषाध्यक्ष छोटेलाल पटेल ,उपाध्यक्ष दया शंकर साहू ,जगराम यादव ,अल्पना बेंजामिन संतोष दीवान, राधारमण श्रीवास , गजानंद दुबे ,डी डी साहू , गुलाब दास महंत ,आर डी श्रीवास ,राजेश तिवारी ,एफ एल साहू , विनोद जयसवाल, राधेश्याम पटेल,राजू पुरी गोस्वामी ,यज्ञ कुमार डिक्सेना ,सुभाषचंद्र डड़सेना,चंद्र कुमार चंद्रा ,गोरेलाल साहू , कमल दीक्षित , रामनारायण राजवाड़े ,दिवाकर सिंह ,विनय सिंह ,दीपिका भगत ,अमृता कंवर,दुल्लीसिंह जगत ,आर पी दुबे ,रमाकांत पटवा ,आत्माराम खुंटे, सेवनलाल राठौर,शरद काथले , सुरेन्द्र कुमार कंवर , गिरधारी लाल यादव , बी पी सूर्यवंशी के साथ संगठन के समस्त पदाधिकारी व अनेक शिक्षक साथी बैठक में सम्मिलित होकर हड़ताल में शत् प्रतिशत शामिल होने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त जिलाध्यक्ष मानसिंह राठिया द्वारा किया गया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech