बहराइच , 1 जुलाई । campussamachar.com, मैदानी बाबा माँ गायत्री चेतना केंद्र (घसियारी पूरा) के तत्वावधान में आज #श्रीमद्भागवत महापुराण की पावन कथा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गायत्री महायज्ञ , गायत्री दीप महायज्ञ का #गायत्री परिजनों ने आयोजन कर सनातन समाज के उज्ज्वल भविष्य , उत्तम स्वास्थ्य , पर्यावरण कल संरक्षण व सुखमय जीवन हेतु विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया।
up news : माँ गायत्री चेतना केंद्र परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण के मुख्य कथावाचक सत्यनारायण सिंह (#शांतिकुंज हरिद्वार से जुड़े परिव्राजक) ने श्रीमद्भागवत महापुराण को सनातन समाज का सवसे महत्वपूर्ण ग्रंथ बताते हुए कहा कि , #भगवान श्रीकृष्ण ने द्वापर युग मे अवतार लेकर तत्कालीन समाज मे फैले हुए कुरीतियों , अनाचार , पापाचार को समाप्त कर समूचे मानवता को धर्म व आस्था के रास्ते पर चलने का राह दिखाया वह मानव जाति के लिए अनुकरणीय है।
up news in hindi : गायत्री परिव्राजक ने कहा कि , भगवान श्रीकृष्ण ने अपने जीवनकाल में बाल अवस्था से लेकर प्रौढ़ अवस्था तक अनेकों रहस्यमयी लीलाओं का प्रस्तुतिकरण कर मानव जीवन के लिए महानतम उदाहरण प्रस्तुत किया। इन लीलाओं का सदृश वर्णन कर श्रीमद्भागवत महापुराण को सुखदेव महाराज ने इसे कालजयी रचना बना दिया। उन्होंने कहा कि समूचे विश्व मे श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा का आयोजन सनातन काल से हो रहा है और अनंत काल तक यह कृति आस्था और श्रद्धा का केंद्र बनी रहेंगी और इसको सुनने वाला मनुष्य भवसागर को पार करता रहेगा।
bahraich news, in hindi : गायत्री चेतना केन्द्र व्यवस्थापक समाजसेवी आर०पी०एन श्रीवास्तव ने बताया कि , मानव को दुष्प्रवृत्तियों , कुविचारों एवं अंधविश्वास के कुचक्र से उभारने , मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण के उद्देश्य से ही विचार क्रांति अभियान के अंतर्गत चेतना केन्द्र परिसर में श्रीमद्भागवत महापुराण की पावन कथा का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित हो रही है।
bahraich news : आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में प्रमुख रूप से मुख्य यजमान प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव , गायत्री परिजन संदीप मिश्र , राम कुमार श्रीवास्तव , पर्यावरण विद समाजसेवी पुण्डरीक पाण्डेय , समाजसेवी अनिल त्रिपाठी एडवोकेट , महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , पंडित जगदीश मिश्र , समाजसेवी आर पाण्डेय , समाजसेवी इंजीनियर राधेश्याम श्रीवास्तव बाल संस्कार शाला संचालक रेखा श्रीवास्तव , कांति संजू मिश्र , मंजू श्रीवास्तव , समाजसेविका मिथलेश श्रीवास्तव , संध्या नाननान श्रीवास्तव समेत सैंकड़ों गायत्री परिजन उपस्थित रहे।